अपहरण-2 की एक्ट्रेस ने 'शादी का खाना' खाकर उतारी गुस्साए मेहमानों की नकल, Video देख हंसते-हंसते पेट में हो जाएगा दर्द

अपहरण-2  (Apharan-2) सीरीज के एक्ट्रेस और कंटेंट क्रिएटर स्नेहिल मेहरा ने ऐसे रिश्तेदारों पर एक मजेदार "शादी का खाना" (Shadi ka khana) वाली पोस्ट शेयर की है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins

भारतीय शादियां (Indian weddings) एक बड़ा और खास मौका होती हैं. जिसमें विभिन्न कार्य, संगठन, संगीत, डांस और न जाने कितनी चीजें होती है. और इन सबके बीच हम सभी को शादियों में तरह-तरह के खाने का शौक होता है. भारतीय, चीनी, इटैलियन से लेकर थाई तक, भारतीय शादियों में हर तरह के व्यंजन होते हैं. हम में से ज्यादातर लोग तो खाने के लिए शादियों में जाना पसंद करते हैं. हालांकि, जिस परिवार में शादी होती है, वो लोग कितनी भी अच्छी तैयारी क्यों न कर लें, लेकिन रिश्तेदार हमेशा कोई न कोई कमी खाने में निकाल ही देता है. ज्यादातर लोगों को खाने को लेकर शिकायत रहती है. कभी-कभी, वे इसे पसंद नहीं करते हैं, और अगर करते हैं, तो भी वे इसे स्वीकार नहीं कर सकते हैं. कुछ रिश्तेदारों की इन छोटी-छोटी शिकायतों से हम सभी अच्छी तरह वाकिफ हैं. हाल ही में, अपहरण-2  (Apharan-2) सीरीज के एक्ट्रेस और कंटेंट क्रिएटर स्नेहिल मेहरा ने ऐसे रिश्तेदारों पर एक मजेदार "शादी का खाना" (Shadi ka khana) वाली पोस्ट शेयर की है. उन्होंने उन लोगों की तरह नकल की जो हमेशा शादियों में खाने की आलोचना करते हैं. उनके वीडियो ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है.

स्नेहिल मेहरा (Snehil Mehra) द्वारा अपलोड किए गए एक वीडियो में, हम देखते हैं कि वह एक शादी में गईं हैं. उन्होंने वहां एक फनी वीडियो बनाया और खाने की शिकायत करने वाले रिश्तेदार की नकल की. वीडियो की शुरुआत उनके द्वारा यह समझाने से होती है कि कैसे रोटी खाने के लायक नहीं है. वह कहती हैं, "एक दम रबड़ जैसा रोटी है, पूरा दांत में चिपक गया है. इसके बाद, वह फिश करी के बारे में शिकायत करती है और कहती है कि वह इसे नहीं खाती है. बाद में, महिला स्वीट सेक्शन में जाती है और मालपुए देखकर खुश हो जाती है. उसी समय, वह तिरामिसू को देखकर हैरान हो जाती है. फिर वह शाकाहारी मेन्यू में केवल दो चीजों को रखने और केवल फिश करी पर अपनी नाराजगी जाहिर करती है. उसका पूरा वीडियो यहां देखें:

देखें Video:

Advertisement

जब से इस वीडियो को अपलोड किया गया है, तब से इसे 83 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं और इस पर ढेरों कमेंट्स भी आ रहे हैं. उनके डायलॉग्स और एक्टिंग स्किल्स से कई लोग खुश हुए. एक यूजर ने लिख- "पूरे भारत में, रिश्तेदार बिल्कुल ऐसा ही व्यवहार करते हैं." दूसर ने लिखा, "हे भगवान, आपके डायलॉग. इतना हंसने से मेरे पेट में दर्द हो रहा है."

Advertisement

तीसरे यूजर ने लिखा- "यह बहुत मज़ेदार है. मैंने इस वीडियो को अब तक कई बार देखा है." इस वीडियो के बारे में आपका क्या कहना है? क्या आप कभी फैमिली फंक्शन में ऐसे रिश्तेदारों से मिले हैं? कमेंट करके हमें बताएं.

Advertisement

सांड ने बुजुर्ग पर किया हमला, बुरी तरह घायल

Featured Video Of The Day
Rajasthan: Jhunjhunu में अस्पताल की लापरवाही का मामला, Postmortem के बाद जिंदा हुआ शख्स