15 अगस्त को भारत के अलावा ये 5 देश भी अपनी आज़ादी मनाते हैं, देखें पूरी रिपोर्ट

भारत की तरह इन पांचों देशों को भी आजादी 15 अगस्त को हासिल हुई थी. आप शायद नहीं जानते हों कि भारत के साथ साउथ कोरिया, नॉर्थ कोरिया, कांगो, बहरीन और लिकटेंस्टीन ने 15 अगस्त को आजादी हासिल की थी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

15 अगस्त को अंग्रेजों की 200 साल की गुलामी से आजाद हुए हमें 75 साल पूरे हो जाएंगे. इस मौके पर पूरे देश में कार्यक्रम होंगे. इस साल हम अपनी आजादी का अमृत उत्सव मना रहे हैं.  लेकिन क्या आपको पता है, भारत के अलावा कई और ऐसे देश हैं, जो 15 अगस्त को अपनी आज़ादी मनाते हैं. हमारी तरह ये भी देश इस ख़ास दिन को सेलिब्रेट करते हैं.

1. साउथ कोरिया

भारत के अलावा दक्षिण कोरिया भी इस दिन अपना स्वतंत्रता दिवस मनाता है. पहले इस देश पर जापान का कब्जा था, मगर 15 अगस्त 1945 को यह देश आजाद हुआ.

2. नॉर्थ कोरिया

नॉर्थ कोरिया भी 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के तौर पर मनाता है. ये देश भी पहले जापान के कब्जे में था. साउथ कोरिया की आज़ादी के बाद यह भी आज़ाद हो गया.

3. बहरीन

 15 अगस्त 1971 को बहरीन आज़ाद हुआ था. बहरीन को ब्रिटेन ने अपने कब्जे में रखा था. इस दिन बहरीन के शासक इसा बिन सलमान अल खलीफा ने बहरीन की गद्दी हासिल की थी.

4. कॉन्गो

15 अगस्त 1960 को कॉन्गो ने आजादी हासिल की थी. ये देश फ्रांस के चंगुल से आजाद हुआ था. उसके बाद ये रिपब्लिक ऑफ कॉन्गो बना.

5. लिकटेंस्टीन

लिकटेंस्टीन ने 15 अगस्त 1866 को जर्मनी से आजादी हासिल की थी. 1940 से ये 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के तौर पर मना रहा है. ये दुनिया के सबसे छोटे देशों में से एक है.

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: Modi vs Rahul...किसका पलड़ा भारी? | Shubhankar Mishra | Kachehri