सांसद मनोज तिवारी के सुर में रमे अनूप जलोटा, हुई सुरों की बरसात, वीडियो पर आ रहा लोगों का प्यार

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे अनूप जलोटा और मनोज तिवारी अपनी सुरों से लोगों का दिल जीत रहे हैं. इस वीडियो को खुद मनोज तिवारी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है, जिसे लोग बहुत ही ज्यादा पसंद कर रहे हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए सांसद मनोज तिवारी ने एक कैप्शन भी शेयर किया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी और भजन सम्राट अनूप जलोटा का एक प्यारा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में मनोज तिवारी की छोटी बेटी भी मौजूद है. दोनों के बीच सुरों की बरसात हो रही है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद लोग गदगद हो रहे हैं. गौरतलब है कि उत्तर-पूर्व दिल्‍ली के सांसद मनोज तिवारी भोजपुरी के जानेमाने कलाकार हैं. अपनी आवाज़ से लोगों को मंत्रमुग्ध करते आए हैं. नेता होने के साथ-साथ वह समय निकालकर रियाज़ भी करते हैं. 

देखें वायरल वीडियो

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे अनूप जलोटा और मनोज तिवारी अपनी सुरों से लोगों का दिल जीत रहे हैं. इस वीडियो को खुद मनोज तिवारी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है, जिसे लोग बहुत ही ज्यादा पसंद कर रहे हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए सांसद मनोज तिवारी ने एक कैप्शन भी शेयर किया है. उन्होंने लिखा है- जब अनूप जलोटा जी घर पधारे.. सुरों की बरसात हुई.. जय माँ शारदे..

इस वीडियो में उनकी छोटी बेटी भी मौजूद है. इस वीडियो को 7 हज़ार से ज़्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं. वहीं 1 हजार से ज़्यादा लोगों ने इस वीडियो को पसंद किया है. वायरल हो रहे इस वीडियो पर कई लोगों ने कमेंट्स भी किए हैं. एक यूज़र ने लिखा है- बहुत ही सुंदर है. वहीं एक अन्य यूज़र ने लिखा है- बेटी के लिए गर्व का पल है. वो दो महान लोगों के बीच में रहकर सीख रही है.

वीडियो देखें- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू : "मेरे लिए जनता का हित सर्वोपरि"

Featured Video Of The Day
Sambhal Violence: नरसंहार का खूनी मंजर, सच कितना अंदर? | Sambhal News | Sawaal India Ka