होली के मौके पर ब्रज की रज में रमे अनिरुद्धाचार्य जी महाराज, लेकिन भक्त दिखे कंफ्यूज, इस वजह से वायरल हुआ वीडियो

होली के मौके पर अनिरुद्धाचार्य जी महाराज भी अलग ही रंग में रंगे दिखे. उन्होंने कुछ इस अंदाज में ये त्योहार मनाया कि उन्हें पहचान पाना मुश्किल हो गया. बहुत मुश्किल से उनकी आवाज सुनकर उनके भक्त उन्हें पहचान सके.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
राधा-कृष्ण के रंग में रंगे अनिरुद्धाचार्य जी महाराज, सोशल मीडिया पर छाया होली सेलिब्रेशन का वीडियो

Aniruddhacharya Ji Maharaj Holi 2025: होली के मौके पर हर कोई अपने ही अंदाज में और अपने ही रंग में रंगा हुआ नजर आया. किसी ने गुलाल के साथ सूखी होली खेली, तो किसी ने जमकर रंग उड़ाए और पानी की पिचकारी भी छोड़ी. इस मौके पर अनिरुद्धाचार्य जी महाराज भी अलग ही रंग में रंगे दिखे. उन्होंने कुछ इस अंदाज में ये त्योहार मनाया कि उन्हें पहचान पाना मुश्किल हो गया. बहुत मुश्किल से उनकी आवाज सुनकर उनके भक्त उन्हें पहचान सके. चलिए आपको बताते हैं किस अनोखे अंदाज में अनिरुद्धाचार्य जी महाराज ने होली खेली और भक्तों को मैसेज दिया. देखें भक्तों ने किस तरह किया रिएक्ट.

यहां देखें VIRAL VIDEO

इस तरह खेली होली (Aniruddhacharya Maharaj Holi video viral)

इंस्टाग्राम पर बाला जी 0776 नाम के हैंडल ने अनिरुद्धाचार्य जी महाराज के दो वीडियो शेयर किए गए हैं. इन दोनों ही वीडियो में अनिरुद्धाचार्य जी महाराज पूरी तरह से होली के रंग में सराबोर दिख रहे हैं. एक वीडियो में वो मिट्टी से सने दिख रहे हैं. इस वीडियो में वह बता रहे हैं कि उन्होंने ब्रज की रज से होली खेली है. ब्रज की रज बहुत पावन होती है, जिसमें श्रीकृष्ण का आशीर्वाद होता है. दूसरे वीडियो में वो किसी छत पर खड़े दिखाई दे रहे हैं. दूर से उनके भक्त भी उन्हें देख रहे हैं. उनके चेहरे पर बहुत सारे रंग लगे हैं. इस वीडियो में अनिरुद्धाचार्य जी महाराज कहते हैं कि उन्होंने ब्रज की रज के साथ गुलाल के साथ होली खेली है. पूरा देश इसी तरह होली के रंग में रंगा रहे.

Advertisement
Advertisement

भक्तों ने इस तरह किया रिएक्ट (Holi celebration with Aniruddhacharya Ji Maharaj)

अनिरुद्धाचार्य जी महाराज के इस होली वीडियो को देखकर बहुत सारे भक्तों ने जयकारे लगाए हैं. कुछ भक्तों ने होली की शुभकामनाएं भी दी हैं. हालांकि, कुछ भक्त या यूजर्स ऐसे हैं जो वीडियो देखकर कंफ्यूज हो गए हैं. असल में वीडियो में अनिरुद्धाचार्य जी महाराज के लंबे बाल खुले हुए दिख रहे हैं, जिन्हें देखकर यूजर्स को लगा कि वो किसी महिला का वीडियो है. एक यूजर्स ने लिखा कि, अनिरुद्धाचार्य जी महाराज की आवाज सुनकर पता चला कि वो हैं. पहले वो एक महिला का वीडियो समझ रहे थे.

Advertisement

ये भी देखेंः- समंदर के बीच है ये नुकीला रहस्यमयी टापू

Featured Video Of The Day
Abu Qatal Killed in Pakistan: अबु कताल के मारे जाने पर क्या बोले पाकिस्तानी पत्रकार?