कई बार ऐसा होता है कि हम काम करवा लेते हैं और मज़दूर को कम पैसा देते हैं या नहीं भी देते हैं. ऐसे में नोंकझोक हो जाती है. ऐसे मामले में इंसान को हमेशा स्पष्ट रहना चाहिए ताकि परेशानी ना हो. नोएडा में अनोखा मामला देखने को मिला. ख़बर के अनुसार, एक शख्स ने एक मिस्त्री से काम करवा लिए और पैसे भी नहीं दिए. इस बात से नाराज़ होकर मिस्त्री ने शख्स की मर्सिडीज़ गाड़ी में पेट्रोल से आग लगा दी. सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है.
देखें वायरल वीडियो
Featured Video Of The Day
ICU में मौत से पहले गंदे प्रोफेसर का कच्चा चिट्ठा खोल गई बेटी, VIDEO में क्या-क्या बताया














