काम करवा कर पैसे नहीं दिए तो गुस्से में मज़दूर ने शख्स की मर्सिडीज़ में आग लगा दी, वीडियो वायरल

यह मामला नोएडा के थाना सेक्टर-39 क्षेत्र के सदरपुर कालोनी का है. यहां रणवीर नामक मजदूर ने सदरपुर के आयुष चौहान के घर पर टाइल्स लगाया था. रणवीर ने आरोप लगाया कि आयुष ने पूरे पैसे नहीं दिए इस वजह से सोमवार को रणवीर ने आयुष की गाड़ी में पेट्रोल की मदद से आग लगा दी. ये पूरा मामला सीसीटीवी में कैद हो गया है.

विज्ञापन
Read Time: 1 min

कई बार ऐसा होता है कि हम काम करवा लेते हैं और मज़दूर को कम पैसा देते हैं या नहीं भी देते हैं. ऐसे में नोंकझोक हो जाती है. ऐसे मामले में इंसान को हमेशा स्पष्ट रहना चाहिए ताकि परेशानी ना हो. नोएडा में अनोखा मामला देखने को मिला. ख़बर के अनुसार, एक शख्स ने एक मिस्त्री से काम करवा लिए और पैसे भी नहीं दिए. इस बात से नाराज़ होकर मिस्त्री ने शख्स की मर्सिडीज़ गाड़ी में पेट्रोल से आग लगा दी. सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है.

देखें वायरल वीडियो

Featured Video Of The Day
Vaishali: Strong Room का CCTV बंद, Video आया सामने..मचा बवाल | Bihar Elections | RJD | Tejashwi