Video: गुस्साए गैंडे ने इस अजीबोगरीब जानवर पर किया ऐसा हमला, खिलौने की तरह हवा में उछाला

Rhinoceros Attack Video: हाल ही में सामने आए इस वीडियो में गुस्से से तिलमिलाता एक गैंडा पास में खड़े वॉरथोग पर जोरदार हमला कर देता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे गैंडा वॉरथोग को अपने सींग से खिलौने की तरह हवा में उछाल देता है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins

Rhinoceros Tosses Warthog Several Feet Up Like A Toy: जंगल में अक्सर जानवरों के बीच शिकार और अपनी शक्ति के बल को लेकर आए दिन जबरदस्त लड़ाई होती ही रहती है. इंटरनेट पर ऐसे कई वीडियोज आए दिन देखने को मिलते रहते हैं, जिनमें जंगली जानवर एक-दूसरे पर हमला करते नजर आते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आ रहा है, जिसमें एक गुस्सैला गैंडा पास में खड़े वॉरथोग पर जोरदार हमला बोलते नजर आता है, जिसे देखकर आपकी आंखें भी फटी की फटी रह जाएंगी.

यहां देखें वीडियो

इंटरनेट पर अक्सर ऐसे वीडियोज देखने को मिलते रहते हैं, जिनमें जानवरों के बीच शक्ति खेल देखने को मिलता है. इन वीडियो में अक्सर ऐसा देखनेको मिलता है कि, शक्तिशाली कमजोर को दबा देता है. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो लोगों को हैरान कर रहा है, जिसमें एक गैंडा घास के ढेर को चबाते हुए दिख रहा है. इस दौरान वहां दो वॉरथोग पहुंच जाते हैं, जो गैंडे के साथ ही खास को खाने की गलती कर बैठते हैं, जिसके बाद गुस्से से तिलमिलाता गैंडा पास में खड़े एक वॉरथोग पर हमला कर देता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे गैंडा वॉरथोग को अपने सींग से खिलौने की तरह हवा में उछाल देता है, जिसके बाद वॉरथोग जमीन पर पीठ के बल गिर जाता है.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (social media platform) ट्विटर (Twitter) पर यह वीडियो @TerrifyingNatur नाम के हैंडल से शेयर किया गया है, जिसे खूब देखा और शेयर किया जा रहा है. वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, 'क्यों?' महज 8 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 261.7K बार देखा जा चुका है, जबकि 4 हजार से ज्यादा लोग इस वीडियो को लाइक कर चुके हैं. वीडियो को देख चुके यूजर्स इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. 

Advertisement

एयरपोर्ट पर शाहरुख खान ने सेल्फी लेने की कोशिश कर रहे फैन का हाथ हटाया

Featured Video Of The Day
Tel Aviv पर Houthi विद्रोहियों का मिसाइल हमला | Top 10 International News