गुस्सैल हाथी ने बाइकर्स पर बोला हमला, दिल दहला देगा वाइल्ड लाइफ से जुड़ा ये वीडियो

दिल दहला देने वाले इस वायरल वीडियो में लोगों को गुस्सैल हाथी से जान बचाकर भागते देखा जा रहा है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यूट्यूब पर इस वीडियो को शेयर किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
सोशल मीडिया पर हाथी से जान बचाकर भागते लोगों का वीडियो वायरल

यूं तो हाथी को दुनिया का सबसे शांत और समझदार जानवर माना जाता है, लेकिन अगर हाथी गुस्सा हो जाए या बेकाबू हो जाए, तो उसे संभालना नामुमकिन हो जाता है. यूं भी जिस तेजी से जंगल खत्म हो रहे हैं, हाथियों और अन्य जंगली जानवरों के रहने की जगह कम होती जा रही है और हाथियों को मजबूरी में इंसानी इलाके में दखल देना पड़ रहा है. ऐसा ही एक डराने वाला वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है, जहां सड़क पार कर रहे हाथियों के झुंड की चपेट में कुछ लोग आते-आते बचते नजर आ रहे हैं. हाथियों का ये दल आसमान भेदती आवाज में चिंघाड़ते हुए सड़क पार कर रहा था कि, उसी सड़क से निकल रहे बाइकर सवार सड़क पर ही जा गिरे. गनीमत कहिए या फिर ऊपर वाले की कृपा, दोनों बाइक सवार हाथियों के पैरों तले कुचले जाने से बच गए. दिल दहला देने वाला यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

यहां देखें पोस्ट

Featured Video Of The Day
India Win Against Pakistan: India की जीत पर जश्न, आतिशबाजी, नगाड़ों पर नाचे लोग | Champions Trophy