VIDEO: जंगली हाथी ने मार्केट में किया बवाल, डरकर जान बचाकर भागते दिखे लोग

Elephant Attack People: इस दिल दहला देने वाले वीडियो में गजराज का गुस्सा देखते ही बन रहा है, जिनसे जान बचाकर लोग बाजार में इधर-उधर भागते नजर आ रहे हैं. वीडियो में देखें आगे क्या हुआ.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
बाजार में 'गजराज' का बवाल

Jungali Hathi Market Mai Ghusa: हाथी को यूं तो जंगल का सबसे शांत जानवर माना जाता है, लेकिन एक बार ये सीधा जानवर भड़क जाए तो हालात क्या हो सकते हैं, इसका अंदाजा हाल ही में वायरल इस वीडियो को देखकर लगाया जा सकता है, जिसमें अचानक मार्केट में घुसा एक गुस्सैल हाथी उत्पात मचाते नजर आ रहा है, जिससे जान बचाने के लिए लोगों के बीच भगदड़ मच जाती है. वीडियो में देखें आगे क्या हुआ.

यहां देखें वीडियो

इस दिल दहला देने वाले वीडियो में गजराज का गुस्सा देखते ही बन रहा है, जिससे जान बचाकर लोग बाजार में इधर-उधर भागते नजर आ रहे हैं. यूं तो इंटरनेट पर अक्सर हाथी से जुड़े वीडियोज सामने आते रहते हैं, जिनमें से किसी में वह बेहद शांत नजर आते हैं, तो किसी में तांडव मचाते सोशल मीडिया यूजर्स की भी हवाइयां उड़ा देते हैं. हाल ही में सामने आए इस वीडियो में भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिल रहा है. वीडियो में हाथी को मार्केट में उत्पात मचाते देखा जा रहा है. वीडियो को देखकर अंदाज लगाया जा सकता है कि, गजराज का गुस्सा सातवें आसमान पर है. हाथी के गुस्से से बचने के लिए कुछ लोग दुकानों में घुसते और कुछ लोग सड़क पर भागते नजर आ रहे हैं. 

Advertisement

चौंका देने वाले इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर ilhanatalay_ नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो को इसी साल 30 मार्च को शेयर किया गया है, जिसे अब तक 74 हजार से भी अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि एक हजार से अधिक लोग इस वीडियो को लाइक कर चुके हैं. वीडियो को देख चुके यूजर्स इस पर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है, 'हाथी शायद इसलिए हमला कर रहा है, क्योंकि उसके आवास को इंसानों से खतरा होगा.' एक अन्य यूजर ने लिखा है, 'ये नजारा देख कर तो मैं खुद डर गया.'

Advertisement

यह भी देखें- दिशा पटानी, मौनी रॉय, सुज़ैन-अर्सलान को अंशुल गर्ग के बर्थडे पार्टी में किया गया स्पॉट

Featured Video Of The Day
Rakul Preet Singh, Jackky Bhagnani और Pragya Jaiswal हुए स्पॉट | Shorts