आनंद महिंद्रा ने लोगों को दी जन्माष्टमी की शुभकामनाएं, दही हांडी की फोटो शेयर कर कही मज़ेदार बात

महिंद्रा समूह के अध्यक्ष (Mahindra Group Chairman) ने एक प्यारे पोस्ट के साथ त्योहार की याद ताजा की, जिसे उन्होंने 18 अगस्त को ट्विटर पर शेयर किया.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
आनंद महिंद्रा ने लोगों को दी जन्माष्टमी की शुभकामनाएं

आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने अपने फैंस और फॉलोअर्स को जन्माष्टमी (Janmashtami) पर दही हांडी (Dahi Handi) कार्यक्रम की एक तस्वीर के साथ बधाई दी है. जन्माष्टमी भगवान कृष्ण (Lord Krishna) के जन्म का प्रतीक है. इस अवसर पर, महिंद्रा समूह के अध्यक्ष (Mahindra Group Chairman) ने एक प्यारे पोस्ट के साथ त्योहार की याद ताजा की, जिसे उन्होंने 18 अगस्त को ट्विटर पर शेयर किया.

उन्होंने जन्माष्टमी उत्सव की एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, "सर, हमारी बस नहीं आई. दही हांडी की वजह से बहुत ज्यादा ट्रैफिक था.' ज्यादातर मुंबई के बच्चे को स्कूल न जाने और भीड़-भाड़ वाली गलियों में दही हांडी देखने का बहाना. आखिरकार, हम शरारती भगवान कृष्ण मना रहे, सभी को #happyjanmashtami.”

जन्माष्टमी के अवसर पर उद्योगपति को शुभकामना देने के लिए लोगों ने भी ढेरों कमेंट किए. 

जन्माष्टमी भारत में बहुत उत्साह के साथ मनाई जाती है. देश के कुछ हिस्सों में इस दिन को गोकुलाष्टमी, श्रीकृष्ण जयंती और कृष्ण जन्माष्टमी के रूप में भी जाना जाता है. लोग बड़ी संख्या में इकट्ठा होते हैं और जमीन से ऊंचाई पर लटका हुआ छाछ/मक्खन से भरे बर्तन को पाने के लिए एक मानव पिरामिड बनाते हैं. यह नटखट कृष्ण के मक्खन-चोरी की लीला को दिखाने के लिए किया जाता है. जिसे दही हांडी कहते हैं.

देशभर में जन्माष्टमी को लेकर सजे श्रीकृष्ण मंदिर

Featured Video Of The Day
Disabled Childrens के लिए Madhya Pradesh के सरकारी स्कूलों का नया प्रयोग, जानिए क्यों है खास?