माही के दो छक्कों को देख कर दंग हो गए आनंद महिंद्रा, वीडियो शेयर कहा- सुपरहीरो का कोई मीम बनाओ

इस वीडियो को IPL ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे माही छक्का मारकर गर्दा मचाए हुए हैं. इस वीडियो में माही 2 छक्के मारकर पूरी महफिल लूटने का काम किया है. लोगों को ये वीडियो बहुत ही ज्यादा पसंद आ रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
महेंद्र सिंह धोनी जैसा कोई नहीं...

देश के मशहूर उद्योगपति आनंद महिंद्रा हमेशा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं. अपने यूज़र्स के लिए आए दिन वो कोई न कोई कंटेंट बनाते रहते हैं. अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर माही का एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे महेंद्र सिंह धोनी अपनी टीम के लिए दो छक्के मार रहे हैं. माही की बैटिंग को देखने के लिए पूरी दुनिया बेताब रहती है. ऐसे में आनंद महिंद्रा कैसे चूक जाते? उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है- धोनी चेन्नई सुपरकिंग की शान हैं. वो एक सुपरहीरो की तरह खेलते हैं.

देखें वीडियो

इस वीडियो को IPL ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे माही छक्का मारकर गर्दा मचाए हुए हैं. इस वीडियो में माही 2 छक्के मारकर पूरी महफिल लूटने का काम किया है. लोगों को ये वीडियो बहुत ही ज्यादा पसंद आ रहा है.

वायरल हो रहे इस वीडियो को 20 लाख से ज़्यादा लोगों ने देखा है, वहीं इस वीडियो पर कई लोगों की प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं. इस वीडियो पर कई यूज़र्स ने कमेंट्स भी किए हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- माही का बल्ला नहीं तलवार है, वो देश के सिर्फ खिलाड़ी नहीं प्यार हैं. वहीं एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- बहुत ही सुंदर और प्यारा वीडियो है. माही अद्भुत हैं. उनके जैसा कोई खिलाड़ी नहीं है. उनका गेम देखकर बस यही लगता है कि वो सिर्फ टीम इंडिया में खड़े हो जाएं तो कई कप भारत की झोली में आ सकते हैं.

Featured Video Of The Day
Trump ने Hamas को मनाने के लिए Turkey President Erdogan को क्यों बनाया बिचौलिया? | Gaza Peace Plan