पैरों से तीर चलाकर शीतल देवी ने पाया Gold, आनंद महिंद्रा भी हुए मुरीद, बोले- मनचाही कार चुन लो

तीरंदाज शीतल देवी के टैलेंट के बिजनेस टाइकून आनंद महिंद्रा भी कायल हो गए हैं. यही वजह है कि, अब उन्होंने शीतल देवी को बेहद ही खास तोहफा देने का ऐलान किया है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
एशियाई पैरा खेलों में शीतल ने किया कमाल, जज्बे को Anand Mahindra का सलाम.

Anand Mahindra Viral Post: दुनिया की पहली बिना हाथ वाली महिला तीरंदाज ( Worlds first armless female archer) हैं शीतल देवी (Sheetal Devi), जिन्होंने हाल ही में चीन के हांगझू (Hangzhou) में हुए एशियाई पैरा गेम्स 2023 में शानदार प्रदर्शन करते हुए देश के लिए गोल्ड और सिल्वर मेडल जीते हैं. तीरंदाज शीतल देवी के टैलेंट के बिजनेस टाइकून आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) भी कायल हो गए हैं. यही वजह है कि, अब आनंद महिंद्रा ने तीरंदाज शीतल देवी को बेहद ही खास तोहफा देने का ऐलान किया है.

शीतल देवी को लेकर क्या बोले महिंद्रा

दरअसल, आनंद महिंद्रा ने शीतल देवी को एक कार देने का ऐलान किया है. उनका कहना है कि, शीतल देवी अपने मनमाफिक कार चुन सकती हैं, जो उनके हिसाब से कस्टमाइज (customised car) भी की जाएगी. यही वजह है कि, दिग्गज भारतीय उद्योगपति और महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने तीरंदाज शीतल देवी का एक वीडियो शेयर करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा है कि, 'मैं अब अपने जीवन में कभी भी छोटी-मोटी समस्याओं के बारे में शिकायत नहीं करूंगा. शीतल आप हम सभी के लिए टीचर हैं. प्लीज हमारी रेंज से कोई भी कार चुनें और हम इसे आपको पुरस्कृत करेंगे और इसे आपके उपयोग के लिए बनाएंगे.'

यहां देखें पोस्ट

Advertisement

आनंद महिंद्रा के पोस्ट पर लोगों के कमेंट्स

शीतल देवी ने हाल ही में एशियन गेस्म में देश का नाम रौशन कर हर भारतीय का दिल जीत लिया है. आनंद महिंद्रा द्वारा किए गए उनके एक पोस्ट को खूब देखा और पसंद किया जा रहा है. इस पोस्ट को अब तक 2.3 मिलियन लोग देथ चुके हैं और 67 हजार से ज्यादा लोगों ने पोस्ट को लाइक किया है. पोस्ट देख चुकी एक यूजर ने लिखा, 'हां सर, यह वास्तव में हम सभी के लिए प्रेरणादायक है. शीतल का साहस और उपलब्धि अद्भुत है.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'इसके लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद @आनंदमहिंद्रा जी. जब हम पहली बार उसे बेंगलुरु ले गए, तो शीतल ने मेरी खड़ी कार के स्टीयरिंग व्हील पर अपना पैर रखा और कहा, एक दिन मैं गाड़ी भी चलाऊंगी. सपने सच होते हैं. हमें पता था कि वह ऐसा करेगी.' तीसरे यूजर ने लिखा, 'बहुत बढ़िया सर. यह एक मिलियन डॉलर का बयान है.' चौथे यूजर ने लिखा, 'मैं उनकी पावरफुल और इंस्पायरिंग स्टोरी देखकर सचमुच रो पड़ा.'

Advertisement
Featured Video Of The Day
Dehradun Innova Accident: 2 बड़े कारण और तबाह हुईं 6 जिंदगियां..Toyota Team ने बताई वजह