आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) जितने बड़े बिजनेसमैन हैं, उतने ही अच्छे इंसान भी हैं. वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अपने फैंस और फॉलोअर्स के साथ अक्सर दिलचस्प और मजेदार वीडियो और कहानियां शेयर करते हैं. और इस तरह वो खुद को लोगों से जोड़े रखते हैं. आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया पर बहुत से ऐसे वीडियो और बातें भी शेयर करते हैं जिससे लोगों को प्रेरणा मिलती है और लोग उन्हें एन्जॉय भी करते हैं. महिंद्रा अपने जुगाड़ू और ज्ञानवर्धक ट्वीट्स के लिए सुर्खियों में रहते हैं.
इस बार उन्होंने एक्स पर एक खास वीडियो शेयर किया है. जिसमें उनकी ही कंपनी की Bolero SUV ड्राइवरलेस होकर यानी बिना ड्राइवर के ही चलती दिखाई दे रही है. बता दें कि Tesla की ऐसी ही ड्राइवरलेस कारें दुनियाभर में बहुत मशहूर हैं. लेकिन, महिंद्रा बोलेरो को ड्राइवरलेस बनाने का काम कंपनी की ओर से नहीं किया गया है. बल्कि, जिस शख्स ने Bolero को ड्राइवरलेस बनाने का काम किया है, उससे आनंद महिंद्रा काफी इंप्रेस हुए हैं.
दरअसल, ये काम भोपाल के एक स्टार्टअप का है, जिसने महिंद्रा बोलेरो को ड्राइवरलेस व्हीकल में बदला दिया है. ऐसा ऑटोनॉमस ड्राइविंग टेक्नोलॉजी की मदद से किया गया है. इस वीडियो को शेयर करते हुए महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने लिखा, ये भारत में बढ़ते टेक इनोवेशन का सबूत है. एक इंजीनियर है जो न केवल एक और डिलीवरी ऐप बना रहा है. बल्कि संजीव शर्मा लेवल 5 ऑटोनॉमी को टारगेट करने के लिए कॉम्प्लेक्स मैथ का इस्तेमाल कर रहे हैं. उन्होंने आगे लिखा, कि निश्चित रूप से उनकी कार की पसंद पर बहस नहीं होगी.
देखें Video:
Evidence of tech innovation rising across India.
— anand mahindra (@anandmahindra) April 2, 2024
An engineer who's not building yet another delivery app. @sanjeevs_iitr is using complex math to target level 5 autonomy.
I'm cheering loudly. 👏🏽👏🏽👏🏽
And certainly won't debate his choice of car! pic.twitter.com/luyJXAkQap
वीडियो में आप देख सकते हैं कि महिंद्रा की बोलेरो कार बिना ड्राइवर के ही सड़कों पर दौड़ रही है. संजीव शर्मा की बात करें तो ये Swaayatt Robot के फाउंडर और सीईओ हैं. इनकी एक्स पर मौजूद प्रोफाइल के मुताबिक, इन्होंने भारत के अलावा US, इजरायल और कनाडा में रिसर्च किया है. भारत के ट्रैफिक और सड़कों में इस तरह गाड़ी को चलता देखना अपने आप में काफी रोमांचक लगता है. इस वीडियो पर यूजर्स हैरानी भरे कमेंट्स कर रहे हैं. इसके बारे में आपकी क्या राय है? कमेंट करके बताइए.
ये Video भी देखें: Online Fraud को रोकने के लिए सरकार का बड़ा फैसला, बंद होने वाली है ये सर्विस