देश के जाने-माने बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा (Anand mahindra) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते है. इसलिए वो तमाम कामों में बिजी रहने के बाद भी अपने विचार सोशल मीडिया के जरिए साझा करते रहते हैं. जिन पर उनके फॉलोअर्स भी अपनी प्रतिक्रिया दर्ज कराने से नहीं चूकते. इस बार आनंद महिंद्रा ने ट्विटर (Twitter) पर जो वीडियो शेयर किया है, उसे देख आप भी हैरत में पड़ जाएंगे. दरअसल इस वीडियो में एक बच्चा दीवार पर चढ़ते हुए देखा जा सकता है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो (Video) में देखा जा सकता है कि में एक बच्चा दीवार पर चढ़ने की मशक्कत कर रहा है. बच्चे ने ऊपर चढ़ने के लिए कई बार कोशिश की. वीडियो में साफ दिख रहा है कि बच्चा ऊपर चढ़ते वक्त थोड़ा घबरा गया, क्योंकि उसे पैर रखने की सही जगह नहीं मिल रही थी. इसलिए पहले वो थोड़ा नीचे आया और फिर ऊपर की तरफ जाने लगा. बच्चा दीवार पर पैरों की मदद से पकड़ बनाकर ऊपर की तरफ चढ़ता रहा.
यहां देखिए वीडियो-
आनंद महिंद्रा ने ये वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'यह कुछ साल पहले का है, लेकिन मुझे नहीं लगता कि ये कभी भी 'पुराना' होगा. मैं इसे समय-समय पर पोस्ट करना पसंद करूंगा, खासकर जब कोई टारगेट असंभव लग रहा हो! मेरे सारे डर तुरंत गायब हो जाते हैं.' आनंद महिंद्रा के इस पोस्ट को साढ़े हजारों लोग लाइक्स कर चुके हैं. इतना ही नहीं, करीब 700 लोगों ने रीट्वीट भी किया. इसके साथ ही लोग इस वीडियो को खूब शेयर भी कर रहे हैं.
इस वीडियो (Video) को देखने के बाद ट्विटर यूजर्स (Twitter Users) ने कमेंट सेक्शन में अपनी प्रतिक्रिया दर्ज कराई. एक यूजर ने लिखा, “सर, वाकई बच्चे ने कमाल की हिम्मत दिखाई, हमें भी ऐसा ही बनना चाहिए. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि सच में जज्बा इंसान से कुछ भी करा सकता है. हालांकि ये मालूम नहीं हो पाया है कि ये वीडियो (Video) कब का है.