शख्स की क्रिएटिविटी देख हैरान रह गए Anand Mahindra, वीडियो शेयर कर पूछा यह सवाल

हाल ही में आनंद महिंद्रा ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर अपने अकाउंट से एक साइकिल का वीडियो शेयर किया है. हैरानी की बात तो यह है कि, इस साइकिल के पहिए गोल नहीं, बल्कि चौकोर हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
गोल की जगह दिखे चौकोर दिखे साइकिल के पहिए

Square Wheeled Cycle Video: इन दिनों सोशल मीडिया पर एक साइकिल का वीडियो खूब देखा और पसंद किया जा रहा है, जिसे भारत के जाने मानें व्यापारी आनंद महिंद्रा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे एक शख्स ने साइकिल के पहियों के साथ गजब का एक्सपेरिमेंट किया है. हैरानी की बात तो यह है कि, इस साइकिल के पहिए गोल नहीं, बल्कि चौकोर हैं. वीडियो में शख्स की क्रिएटिविटी को देखकर खुद आनंद महिंद्रा भी हैरान रह गए. 

आनंद महिंद्रा ने शेयर किया वीडियो

यूं तो आनंद महिंद्रा अक्सर सोशल मीडिया पर एक से बढ़कर एक कमाल के वीडियो डालते रहते हैं, जो यूजर्स को भी खूब पसंद आते हैं, लेकिन इस बार जो वीडियो उन्होंने शेयर किया है, वो यकीनन हैरान कर देने वाला है. वीडियो में एक शख्स बड़े ही आराम से चौकोर पहिए वाली इस साइकिल को चलाते नजर आ रहा है. आनंद महिंद्रा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर इस कमाल के वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'मेरे पास एक ही सवाल है- क्यों?'

यहां देखें वीडियो

यूजर्स ने इस तरह किया रिएक्ट

महज 17 सेकंड के इस वीडियो को अब तक खूब देखा और शेयर किया जा रहा है. वीडियो देख चुके यूजर्स इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देते हुए शख्स की क्रिएटिविटी की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'ताकि आप इस पर कमेंट कर सकें.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'यह साबित करने के लिए कि आप पहिये का पुनः आविष्कार कर सकते हैं.' तीसरे यूजर ने लिखा, 'मुझे लगता है कि वह ओपन सर्कल में कुछ भी नहीं करना चाहता.'

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mumbai Politics: विपक्ष का वार, क्या करे महाराष्ट्र सरकार? | Bhaiyyaji Joshi के बयान पर जोरदार सियास