मां और बच्चे के इस दिल छू लेने वाले Video के साथ आनंद महिंद्रा ने लोगों को दिया नए साल के लिए पावरफुल मैसेज

क्लिप में आप देख सकते हैं कि एक मां अपने घर में साफ सफाई कर रही है. तभी लो पास में खेल रहे अपने बच्चे को उसका पहला कदम उठाते हुए देखती है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
आनंद महिंद्रा ने लोगों को दी नए साल की सबसे बड़ी सीख

Anand Mahindra New Year Message: उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने खास अंदाज़ में अपने फॉलोअर्स को नए साल की शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने नए साल की शुरुआत सोशल मीडिया पर एक प्रेरक संदेश के साथ की, जिसे उन्होंने एक मां और उसके बच्चे के दिल को छू लेने वाले वीडियो के साथ शेयर किया है. 

क्लिप में आप देख सकते हैं कि एक मां अपने घर में साफ सफाई कर रही है. तभी लो पास में खेल रहे अपने बच्चे को उसका पहला कदम उठाते हुए देखती है, जो किसी बड़ी खुशी से कम नहीं है.

देखें Video:

एक्स अकाउंट द्वारा पोस्ट किए गए शॉर्ट वीडियो को महिंद्रा ने फिर से साझा किया और इसकी मदद से अपने शक्तिशाली नए साल के संदेश को समझाया. महिंद्रा ने कहा, “यह नया साल शुरू करने का एक तरीका है. बच्चे के कदम हमारे नए संकल्पों को पूरा करने की दिशा में पहला कदम.”

इंटरनेट महिंद्रा के शब्दों से सहमत हुआ, जिसमें बच्चे के छोटे लेकिन महत्वपूर्ण मील के पत्थर और व्यक्तिगत लक्ष्यों की दिशा में लगातार प्रगति करने के महत्व के बीच एक समानता बताई गई. आनंद महिंद्रा की विचारशील सादृश्यता शुरुआत की शक्ति के बारे में है, चाहे वह सार्थक उपलब्धियों की दिशा में कदम के रूप में कितनी भी छोटी क्यों न हो.

ये Video भी देखें:


 

Featured Video Of The Day
Pakistani Terrorist: आतंक पर भारतीय सेना की तगड़ी चोट, Ground Report से समझिए पूरा Search Operation
Topics mentioned in this article