Optical Illusion IQ Test: ऑप्टिकल इल्यूजन एक ही समय में दिमाग और दृष्टि दोनों को चुनौती देने का एक शानदार तरीका है, जो कि, दिमागी कसरत के साथ आंखों और मस्तिष्क को भ्रमित कर सकता है. सोशल मीडिया पर अक्सर ऑप्टिकल इल्यूजन से जुड़े पोस्ट वायरल होते रहते हैं, जो कई बार लोगों को कंफ्यूज कर देते हैं. वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो इनके उलझे छिपे सवालों को सॉल्व करने में काफी दिलचस्पी दिखाते हैं. इंटरनेट पर ऑप्टिकल इल्यूजन जैसे तमाम खेल लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच ही लेते हैं. हाल ही में एक साथ ऐसा ही गेम लोगों को उलझा रहा है, जिसमें डायमंड शेप कार्ड का ट्रिक खोजने में लोग कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. इन दिनों बिजनेस टायकून आनंद महिंद्रा ने इस तस्वीर को अपने ट्विटर हैंडल से रीपोस्ट कर लोगों का ध्यान इस गेम की ओर खींच रखा है.
यहां देखें पोस्ट
यूं तो यह पोस्ट @Rainmaker1973 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे आनंद महिंद्रा ने रीट्वीट किया है. पोस्ट में आपको डायमंड शेप वाले ताश के पत्ती की तस्वीर नजर आ रही होगी. पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन में पूछा गया है कि, कितने लोग 8 नंबर के कार्ड के बीच में तीसरा 8 नंबर ढूंढ पाए? आपने अपनी लाइफ कभी न कभी तो ताश के पत्ते देखे ही होंगे, लेकिन क्या आपको पता है कि, आठ नंबर वाले इस डायमंड कार्ड पर दो के बजाय तीन 8 होता हैं. सुनकर हैरानी होना लाजिमी है, लेकिन आपको इसमें यही लॉजिक जानना है, देखते हैं आप इसे सॉल्व कर पाते हैं या नहीं.
दरअसल, अगर आप इस डायमंड कार्ड को बारीकी से देखेंगे, तो आपको इसमें छिपा तीसरा आठ बड़ी आसानी से मिल जाएगा. अगर आप अब तक इस पहेली को नहीं सुलझा पाए हैं, तो परेशान न हो हमनें इसके जवाब से जुड़ी एक तस्वीर ऊपर शेयर कर दी है, जो आपको इस जवाब दिखा देगी. इस पोस्ट को अब तक 14.7 मिलियन लोग देख चुके हैं, जबकि 103.1K लोगों ने पोस्ट को लाइक किया है. पोस्ट पर यूजर्स तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'अभी-अभी नोटिस किया.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'अब समझ आया.'
ये भी देखें- "साथ में प्यारे लगते हैं...": पैपरानी ने एयरपोर्ट पर परिणीति-राघव चड्ढा से कहा