आनंद महिंद्रा ने शेयर किया Covid-19 vaccine का ऐड, लोग बोले- वैलेंटाइन डे का सबसे अच्छा गिफ्ट - देखें Video

बिजनेस टाइकून आनंद महिंद्रा (businessman Anand Mahindra) ने वैक्सीन के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए एक दिलचस्प और रचनात्मक विज्ञापन (hilarious parody advertisement) शेयर किया है और जो अब सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान खींच रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
आनंद महिंद्रा ने शेयर किया Covid-19 vaccine का ऐड, लोग बोले- वैलेंटाइन डे का सबसे अच्छा गिफ्ट

कई महीनों के पूर्वानुमान के बाद, कोविड-19 टीका (Covid-19 vaccine) अब लोगों के लिए उपलब्ध है. बिजनेस टाइकून आनंद महिंद्रा (businessman Anand Mahindra) ने वैक्सीन के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए एक दिलचस्प और रचनात्मक विज्ञापन (hilarious parody advertisement) शेयर किया है और जो अब सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान खींच रहा है. महिंद्रा द्वारा शेयर किया गया विज्ञापन देखने के बाद आप भी इसकी तारीफ किए बिना नहीं रह पाएंगे.

ट्विटर पर महिंद्रा द्वारा शेयर किए गए रचनात्मक विज्ञापन को जिमी किमेल शो (Jimmy Kimmel show) पर प्रसारित किया गया था और इसे लोगों से बहुत तारीफ मिल रही है. महिंद्रा ने अपने ट्वीट में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला (Serum Institute CEO Adar Poonawalla) को भी टैग किया. ट्वीट में उन्होंने लिखा, "प्रफुल्लित करने वाला. @adarpoonawalla आपके लिए एक रेडीमेड विज्ञापन है. वैक्सीन हमेशा के लिए है.”

सोशल मीडिया पर कुछ घंटे पहले शेयर किए गए इस वीडियो को अबतक 1 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है और लोग इसपर अपने ढेर सारे कमेंट्स भी कर रहे हैं. वैलेंटाइंस डे पर आधारित यह विज्ञापन लोगों को बहुत पसंद आ रहा है.

Featured Video Of The Day
BREAKING: Sheikh Hasina की वापसी को लेकर Bangladesh Government ने भारत सरकार को भेजी चिट्ठी
Topics mentioned in this article