कार के शीशे पर जमी धूल पर शख्स ने उकेरी खूबसूरत आकृतियां, आनंद महिंद्रा ने वीडियो शेयर कर कही ये बात

आनंद महिंद्रा ने एक बार फिर एक खूबसूरत वीडियो शेयर किया है, जिसमें कुछ लोग कार के शीशे पर जमी धूल पर खूबसूरत आकृतियां उकेरते नजर आ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins

Anand Mahindra Reacts on Viral Video: महिंद्रा एंड महिंद्रा के चेयरमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) अक्सर अपने दिलचस्प पोस्ट के लिए अक्सर इंटरनेट पर सुर्खियों में रहते हैं. वे कई बार दिलचस्प जानकारियां शेयर करते हैं, तो कई बार अपनी एक पोस्ट से लोगों का ध्यान खींच भी लेते हैं. एक बार फिर उन्होंने एक खूबसूरत वीडियो शेयर किया है, जिसमें कुछ लोग कार के शीशे पर जमी धूल पर खूबसूरत आकृतियां उकेरते नजर आ रहे हैं.

यहां देखें वीडियो

वीडियो में लोग गाड़ियों पर जमी धूल पर तरह-तरह के बेहद खूबसूरत आर्ट बनाते दिखाई दे रहे हैं, जिन्हें देखकर हैरानी होना लाजिमी है. इन खूबसूरत आर्ट को देखकर आनंद महिंद्रा भी इंप्रेस हो गए हैं. यही वजह है कि, उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर अपने अकाउंट @anandmahindra से एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि, 'ऐसा लगता है जैसे यही तो भारत है? (यहां धूल भरी कारों की कोई कमी नहीं है!) क्या प्रतिभा है, कलाकार हर जगह पाए जाते हैं और सच्चे कलाकारों के लिए, दुनिया की हर वस्तु उनकी अभिव्यक्ति के लिए एक कैनवास है.'

Advertisement

2 मिनट के इस वीडियो को लोग खूब देख और पसंद कर रहे हैं. वीडियो यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देते हुए आर्ट की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'यह मुख्य रूप से इंडिया वाइब दे रहा है.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'आपको ऐसे वीडियो कहां से मिलते हैं सर.' तीसरे यूजर ने लिखा, 'क्या खूबसूरत ड्रॉइंग है.. हमनें भी बचपन में बहुत किया है.'

Advertisement
Featured Video Of The Day
Waqf Board Amendment Bill: Lok Sabha में वक्फ बिल के पास होने पर बोले Abu Azmi, 'इरादे खंजर के... '