शतरंज की 'रानी' बनीं दिव्या देशमुख, आनंद महिंद्रा बोले- मां ही असली हीरो हैं

Anand Mahindra post: मैच के बाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें दिव्या अपनी मां को गले लगाकर रोती नजर आ रही हैं. इस वीडियो को महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने भी शेयर किया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
19 की उम्र में इतिहास रचने वाली दिव्या देशमुख और उनके पीछे खड़ी मां की कहानी

Divya deshmukh hugging mother: शतरंज की दुनिया में एक नया नाम चमका है...दिव्या देशमुख, लेकिन उनके इस ऐतिहासिक सफर की असली ताकत हैं उनकी मां, जो हर पल चुपचाप उनके साथ खड़ी रहीं. 19 साल की दिव्या देशमुख ने 2025 FIDE Women's World Cup जीतकर ना सिर्फ देश का नाम रोशन किया, बल्कि Grandmaster का खिताब भी हासिल कर लिया. इस मुकाबले में उन्होंने भारत की ही दिग्गज खिलाड़ी कोनेरू हम्पी को टाई-ब्रेक में हराया. मैच के बाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें दिव्या अपनी मां को गले लगाकर रोती हैं...एक ऐसी जीत, जिसमें मां की चुपचाप दी गई कुर्बानियां भी शामिल हैं. इस वीडियो को महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने भी शेयर किया है. 

यहां देखें पोस्ट

मां को गले लगाते हुए पल हुआ वायरल (anand mahindra divya deshmukh)

वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, Grandmaster बनने वाली दिव्या देशमुख…और उनके पीछे खड़ी वो मां, जो हमेशा एक अनकही ताकत बनकर साथ रहीं. आनंद महिंद्रा का ये भावुक संदेश हर मां को समर्पित था, जो अपने बच्चों के सपनों को खुद से बड़ा मानती हैं. सोशल मीडिया पर यूजर्स भी भावुक नजर आए. एक यूजर ने लिखा, हर चमकते सितारे के पीछे एक मां होती है, जो दुनिया की नजरों से दूर लेकिन हमेशा सबसे करीब होती है. दूसरे ने कहा, ऐसी कहानियों में सिर्फ जीत नहीं होती, इंसानियत और समर्पण की मिसालें होती हैं.

Advertisement
Advertisement

शतरंज की रानी दिव्या (Divya Deshmukh Grandmaster)

FIDE से बात करते हुए दिव्या ने अपने अनुभव साझा किए. उन्होंने कहा, पहला गेम उम्मीद के मुताबिक नहीं गया. मुझे लग रहा था जैसे हार गई हूं, जबकि वो ड्रॉ था, लेकिन मैंने खुद को संभाला और अगला गेम जीत लिया. दिव्या का यह सफर बताता है कि जीत सिर्फ बोर्ड पर नहीं होती, बल्कि जिंदगी की हर चाल में मां जैसी कोई ताकत साथ चल रही होती है

Advertisement

ये भी पढ़ें:- क्या आप जानते हैं बिना खून पिए कितने दिन जिंदा रहते हैं मच्छर? जवाब चौंका देगा!

Featured Video Of The Day
UN Report On Pahalgam Attack: पाक का पर्दाफाश.. रिपोर्ट में आया हमले के पीछे की आतंकी संगठन का नाम