आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra), जो एक उत्साही ट्विटर यूजर हैं, उन्होंने एक तस्वीर शेयर की जो ऑनलाइन वायरल हो रही है. ऐसा प्रतीत होता है कि महिंद्रा समूह के अध्यक्ष (Mahindra Group Chairman) खुद भी ये तस्वीर देखकर हैरान हैं, क्योंकि उन्होंने तस्वीर के साथ डर वाला एक इमोजी शेयर किया है.
आप सोच रहे होंगे कि इस तस्वीर में आखिर ऐसा क्या है? इस तस्वीर में भारत के नक्शे (map of India) जैसा दिखने वाला एक गड्ढा (pothole) दिखाई दे रहा है. उन्होंने उस पोस्ट को रीट्वीट किया जिसे शुरुआत में यूजर सुगातो बोस (Sugato Bose) ने शेयर किया था.
फोटो के साथ कैप्शन में लिखा है, "सिर्फ मुद्दा-भारतीय गड्ढे एक छोटे से देश के आकार के जैसे हैं!!" आनंद महिंद्रा ने वायरल तस्वीर को इमोजी के साथ ट्विटर पर शेयर किया है. जबकि कुछ यूजर्स ने कमेंट किया और कहा कि यह तस्वीर "सही मीम सामग्री है", अन्य ने लिखा कि यह एक मॉर्फ्ड फोटो है.
इससे पहले आनंद महिंद्रा ने एक वीडियो शेयर कर कहा था कि यह इनोवेशन भारतीय सड़कों के लिए जरूरी है. वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है, "मैं कहूंगा कि यह एक नवाचार है जो भारत के लिए आवश्यक है. कुछ भवन/निर्माण सामग्री कंपनी को या तो इसका अनुकरण करने या इस फर्म के साथ सहयोग करने और इसे यहां से बाहर लाने की जरूरत है!"
Video: मध्य प्रदेश में क्लर्क के घर से मिली 85 लाख की नकदी