शतरंज में गोल्ड जीत खिलाड़ियों ने दलेर मेहंदी के गाने पर किया भांगड़ा, आनंद महिंद्रा ने शेयर किया वीडियो तो बोले यूजर्स- पंजाबी छा गए ओए

आनंद महिंद्रा एक बार फिर भारत की जीत के जश्न में शामिल हुए हैं. उन्होंने हाल ही में शतरंज ओलंपियाड 2024 में भारत को मिले पहली बार गोल्ड के जश्न पर अपना रिएक्शन दिया है.    

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
दलेर मेहंदी के गाने पर नाचते खिलाड़ियों का वीडियो वायरल

भारत ने शतरंज ओलंपियाड 2024 (45th Chess Olympiad 2024) में गोल्ड जीतकर इतिहास रच दिया है. भारत ने शतरंज ओलंपियाड 2024 में पहली बार गोल्ड अपने नाम किया है. ग्रैंडमास्टर डी गुकेश, अर्जुन एरिगैसी, आर प्रज्ञानंद, पेंटाला हरिकृष्णा, विदित गुजराती और श्रीनाथ नारयणन जैसे स्टार से सजी भारतीय शतरंज टीम ने विश्वपटल पर भारत का तिरंगा लहरा दिया है. पूरे देश में इसका जश्न अभी तक मन रहा है. वहीं, हमारे शतरंज के तेज खिलाड़ियों का ट्रॉफी उठाने वाला जश्न भी कुछ कम नहीं है, जो बिल्कुल टी 20 क्रिकेट वर्ल्डकप 2024 की याद दिलाता है. अब महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने शतरंज के खिलाड़ियों के इस जीत के जश्न का एक वीडियो शेयर कर पंजाबी स्टाइल में चिल किया है.

इंटरनेट पर वायरल है वीडियो

ट्रॉफी के सामने नाचते हमारे शानदार शतरंज के खिलाड़ियों के जश्न का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल है. इस वायरल वीडियो पर मशहूर पंजाबी सिंगर दलेर मेहंदी का पॉपुलर गाना 'तुनक-तुनक' बज रहा है और सभी खिलाड़ी पंजाबी स्वैग में डांस कर रहे हैं. बता दें कि, जब भारत की क्रिकेट टीम ने टी 20 विश्वकप जीता था, तो विराट कोहली और अर्शदीप सिंह समेत कई खिलाड़ियों ने इस गाने पर मैदान में जमकर डांस किया था. वहीं, बात करें आनंद महिंद्रा की, तो उन्होंने इस वीडियो को अपने एक्स हैंडल पर शेयर कर शानदार कैप्शन दिया है.

यहां देखें वीडियो

'पंजाबी छा गए ओए'

आनंद महिंद्रा ने अपने एक्स पोस्ट में इस वीडियो को शेयर कर अपनी मन की खुशी जाहिर कर लिखा है, 'जीत को हमेशा पंजाबी स्वैग में ही परिभाषित किया जा सकता है'. अब आनंद महिंद्रा का ये एक्स पोस्ट इंटरनेट पर तेजी पकड़ रहा है और इस पर यूजर्स के रिएक्शन भी पढ़ने लायक है. एक यूजर ने लिखा है, 'पंजाबी म्यूजिक और डांस हिला देने वाला होता है'. एक और यूजर लिखता है, 'शानदार विक्ट्री सेलिब्रेशन'. एक यूजर ने पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ की टैगलाइन को कमेंट बॉक्स में लिखा है, 'पंजाबी आ गए ओए, पंजाबी छा गए ओए'.  वहीं, कई यूजर्स ने शतरंज के इन नए चैंपियन को दिल से बधाई दी है.

Advertisement

ये भी देखेंः- 21 साल के तोते की हुई ट्यूमर सर्जरी

Featured Video Of The Day
Waqf Amendment Bill पर Sonia Gandhi का बयान, 'सरकार बिल को जबरदस्ती पास करवा रही है'