बचपन में आपने भी खेल-खेल में खूब रस्सी कूदी होगी. कभी रस्सी कूदना बच्चों का खेल हुआ करता था, आज खुद को फिट रखने का एक बेहतरीन तरीका बन चुका है. अब तक आपने कई बार रस्सी कूदी होगी या फिर लोगों को कूदते हुए देखा होगा, लेकिन Skipping का जो वीडियो आज हम आपको दिखाने जा रहे हैं, उसे देखकर आपको पल भर के लिए भी आंखें झपकाना मुश्किल हो जाएगा. बिजनेस टायकून आनंद महिंद्रा ने इस वीडियो को शेयर किया है और लोगों को एक और नया मोटिवेशन दिया है. इस वीडियो को देखकर एक तरफ जहां बचपन की यादें ताजा हो जाएंगी, तो वहीं टीम वर्क की अहमियत भी समझ आएगी.
यहां देखें वीडियो
इसे कहते हैं टैलेंट
अपने मंडे मोटिवेशन पोस्ट में आनंद महिंद्रा ने स्किपिंग कॉम्पटीशन का एक वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है. वीडियो में टैलेंट, बैलेंस और टीमवर्क का बेहतरीन कॉन्बिनेशन देखने को मिल रहा है. ये वीडियो वर्ल्ड जंप रोप कम्पटीशन का है, जिसमें रस्सी कूदने की अद्भुत प्रतिभा देखने को मिल रही है. अगर हम इस टैलेंट को बियोंड इमेजिनेशन कहें तो गलत नहीं होगा. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि, टीम में दो लोग अपने दोनों हाथों से गजब का संतुलन कायम रखते हुए तेजी से एक साथ दो रस्सियां चला रहे हैं. बीच वाला बंदा रस्सी कूद रहा है और उसके पैरों का तालमेल देखकर लग रहा है मानों वो किसी रिदम पर डांस कर रहा हो. वीडियो को देखकर आप पलक भी नहीं झपका पाएंगे. वीडियो को शेयर करते हुए आनंद महिंद्रा ने कैप्शन में लिखा, 'फोकस, अलर्ट्नेस, एबिलिटी, कोलेबरेशन. एक अच्छे सप्ताह की शुरुआत के लिए एक ग्रेट टूलकिट'
एनर्जी और टैलेंट की तारीफ कर रहे हैं यूजर्स
इस वीडियो को अब तक करीब डेढ़ लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं और इसे लगातार पसंद किया जा रहा है. ट्विटर पर शेयर किया गया यह वीडियो मंडे मोटिवेशन है, क्योंकि हफ्ते के पहले दिन लोगों में ऑफिस जाने और ज्यादा काम करने का प्रेशर होता है ऐसे में आनंद महिंद्रा के यह इंस्पायरिंग और मोटिवेशनल वीडियो लोगों को बेहतर फील करवाने के लिए मोटिवेट करते हैं. इस वीडियो को देखकर लोगों के अलग-अलग रिएक्शन आ रहे हैं. एक ने लिखा कि, यह बहुत इंस्पायरिंग है. दूसरे यूजर ने लिखा, इनकी एनर्जी वाकई गए काबिले तारीफ है.
ये भी देखें- जलसा के बाहर अमिताभ बच्चन ने हाथ जोड़कर अपने प्रशंसकों का अभिवादन किया