'मौत के कुएं' में दमदार रैपिंग, देख आनंद महिंद्रा भी हो गए मुरीद, पोस्ट शेयर कर लिखी दिल की बात

हाल ही में बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा ने अमेरिकी रैपर सूरज चेरुकत का वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर करके दुनिया को उनके टैलेंट से परिचय करवाया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

सोशल मीडिया पर इन दिनों भारतीय मूल के एक अमेरिकी रैपर का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसने 'मौत के कुएं' में ऐसी दमदार रैपिंग की कि लोग दिल हार बैठे. हाल ही में बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा ने अमेरिकी रैपर सूरज चेरुकत का वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर करके दुनिया को उनके टैलेंट से परिचय करवाया है. सिंगर ने 'मौत के कुएं' में अपने जबरदस्त रैप से लोगों को इंप्रेस ही नहीं किया, बल्कि उनका दिल भी जीत लिया.

यहां देखें पोस्ट

आनंद महिंद्रा ने X (पूर्व में ट्विटर) पर अपने अकाउंट @anandmahindra से पोस्ट शेयर कर टैलेंटेड रैपर सूरज चेरुकत की खूब तारीफ की. उन्होंने लिखा, 'हाल में भारतीय मूल की टैलेंटेड युवा महिलाओं के बारे में पोस्ट किया था, जो अमेरिकी म्यूजिक जॉनर में धूम मचा रही हैं. अब यहां हैं सूरज चेरुकत, जो दुनियाभर में अपनी पहचान बना रहे हैं. रैप हर किसी के लिए नहीं हो सकता है, लेकिन यह केरल का लड़का बेंगलुरु से टेक्सास होते हुए अपनी शानदार आवाज और असाधारण रॉ वीडियो के जरिये अमेरिका का ध्यान खींच रहा है. वे खासतौर पर अपने लेटेस्ट वीडियो 'बिग डॉग्स' से सुर्खियों में हैं, जिसमें 'वेल ऑफ डेथ' दिखाया गया है. हम इसे बचपन में 'मौत का कुआं' नाम से जानते थे.'

युवाओं के टैलेंट की तारीफ करते हुए उन्होंने आगे लिखा, 'ऐसा लगता है कि संगीत का कोई ऐसा रूप नहीं है, जिसे युवा भारतीय परिचित न हों.' जानकारी के लिए बता दें कि, कुछ दिनों पहले ही उन्होंने रैपर डिवाइन के साथ प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी फोटो शेयर की थी. यही नहीं उन्होंने खुद को उनका फैन भी बताया था. इसके साथ ही वे उन्हें थार गिफ्ट करते भी नजर आए थे. उन्होंने फोटो के साथ दिए कैप्शन में लिखा था, 'मैं भी रैपर डिवाइन का फैन हूं. पिछले दिनों मुझे एक जंगली शेर को दूसरा जंगली शेर गिफ्ट करने का मौका मिला.' वायरल हो रहे इस पोस्ट को देख चुके एक यूजर लिखा, 'यह जबरदस्त है.' दूसरा यूजर लिखा, 'आग लगा दी.' 

ये VIDEO भी देखें:-

Featured Video Of The Day
I Love Muhammad Protest पर देशभर में बवाल क्यों? | Bharat Ki Baat Batata Hoon | Syed Suhail