आनंद महिंद्रा ने खास अंदाज़ में बताया Stock Market का हाल, शेयर किया रोंगटे खड़े कर देने वाला Video

आनंद महिंद्रा ने ट्विटर पर रोलर कोस्टर का एक वीडियो (video of a roller coaster) शेयर किया और उन्होंने इसकी तुलना स्टॉक मार्केट की अस्थिरता से की. अगर आप रोलर कोस्टर पर जा चुके हैं, तो आप शायद जानते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
आनंद महिंद्रा ने खास अंदाज़ में बताया स्टॉक मार्केट का हाल

शेयर बाजार घबराहट वाली जगह है, जो लोग इसमें उलझे हुए हैं वे निश्चित रूप से हमारी बात से सहमत होंगे. सांड और भालू के बीच की लड़ाई एक कंपनी के भाग्य का निर्धारण करती है और इसकी तुलना करने के लिए उद्योगपति आनंद महिंद्रा (industrialist Anand Mahindra) से बेहतर भला कौन हो सकता है. महिंद्रा समूह के अध्यक्ष अक्सर समाज के बारे में अंतर्दृष्टिपूर्ण पोस्ट और वीडियो शेयर करते हैं और उनकी नई पोस्ट भी कुछ ऐसी ही है.

आनंद महिंद्रा ने ट्विटर पर रोलर कोस्टर का एक वीडियो (video of a roller coaster) शेयर किया और उन्होंने इसकी तुलना स्टॉक मार्केट की अस्थिरता से की. अगर आप रोलर कोस्टर पर जा चुके हैं, तो आप शायद जानते हैं कि एड्रेनालाईन-प्रेरक सवारी सचमुच आपको अपने पैरों से दूर कर सकती है. अंदाज़ा लगाओ? तो स्टॉक मार्केट करता है. महिंद्रा ने वीडियो को कैप्शन दिया, "बाजारों में बस एक और दिन. कमजोर दिल वालों के लिए नहीं."

देखें Video:

इस वीडियो को अबतक 3 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और लोग इसपर ढेरों कमेंट्स भी कर रहे हैं. लोग पूरी तरह से महिंद्रा से सहमत थे और स्टॉक मार्केट में निवेश की अपनी कहानियों को भी शेयर किया. कुछ लोगों ने तो यहां तक कहा कि रोलर कोस्टर राइड की तुलना में अनुभव कहीं ज्यादा डरावना है.

Featured Video Of The Day
UP के Kanpur में दंगा? आंसू गैस-रबर बुलेट्स की फायरिंग! दंगा मुक्त UP की तैयारी | UP police | yogi
Topics mentioned in this article