डी गुकेश की जीत पर आनंद महिंद्रा ने शेयर किया शतरंज चैंपियन का डांस Video, फैमिली के साथ दिखा देसी अंदाज

आनंद महिंद्रा के वीडियो में इस संजीदा चेस प्लेयर का कुछ अलग ही अंदाज नजर आ रहा है. इस वीडियो में डी गुकेश डांस करते दिख रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
डी गुकेश की जीत पर आनंद महिंद्रा ने शेयर किया शतरंज चैंपियन का डांस

वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप (World Chess Championship) में डी गुकेश (D Gukesh) की जीत पर पूरा देश फख्र महसूस कर रहा है. इस चैंपियनशिप को जीतने वाले डी गुकेश दुनिया के सबसे उम्र के शतरंज खिलाड़ी बन गए हैं. जाहिर है वो और उनका परिवार तो उनकी जीत पर खुश होगा ही लोग भी उन्हें बधाइयां दे रहे हैं. बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा भी इसमें पीछे नहीं है. उन्होंने डी गुकेश का एक वीडियो शेयर कर उनके नाम एक मैसेज पोस्ट किया है. आनंद महिंद्रा के वीडियो में इस संजीदा चेस प्लेयर का कुछ अलग ही अंदाज नजर आ रहा है. इस वीडियो में डी गुकेश डांस करते दिख रहे हैं.

पूरा देश डांस कर रहा है

आनंद महिंद्रा हमेशा ही अपने दिलचस्प ट्वीट के लिए जाने जाते हैं. डी गुकेश की जीत पर भी उन्होंने एकदम अलग ट्वीट कर अनोखे अंदाज में उन्हें बधाई दी है. आनंद महिंद्रा ने डी गुकेश का एक वीडियो पोस्ट किया है. इस पोस्ट में डी गुकेश अपने घर के लोगों के साथ डांस कर रहे हैं. प्लेन रेड कुर्ते में डी गुकेश बहुत सिंपल सोबर दिख रहे हैं. और सिंपल स्टाइल में ही डांस कर रहे हैं. जिस गाने पर वो डांस कर रहे हैं वो रजनीकांत का गाना मानसिलायो है. ये डांस पोस्ट करते हुए आनंद महिंद्रा ने ट्विटर पर लिखा कि आप की जीत के मौके पर पूरा देश आपके साथ डांस कर रहा है.

सबसे कम उम्र के चेस वर्ल्ड चैंपियन

आपको बता दें कि डी गुकेश ने 14 वीं वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम कर लिया है. ये कॉम्पिटीशन 12 दिसंबर को सिंगापुर में हुआ था. सिर्फ 18 साल की उम्र में ये खिताब जीतने वाले डी गुकेश अब तक के सबसे कम उम्र के चेस चैंपियन बन गए हैं. उन्होंने फाइनल मैच में Ding Liren को हराकर ये मुकाबला जीता. विश्वनाथन आनंद के बाद ये चैंपियनशिप जीतने वाले वो देश के दूसरे खिलाड़ी है.

ये Video भी देखें:

Featured Video Of The Day
Shubhanshu Shukla To Meet PM Modi: शुभांशु शुक्ला आज शाम प्रधानमंत्री से करेंगे मुलाकात | BREAKING
Topics mentioned in this article