सोशल मीडिया की दुनिया में आनंद महिंद्रा एक सक्रिय सदस्य हैं, एक वाक्य में कहें तो सोशल मीडिया पर उनका जलवा है. हमेशा अपने फैंस के लिए कुछ बेहतरीन कंटेंट लेकर आते रहते हैं. अभी हाल ही में उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कई लोग महिंद्रा के ट्रैक्टर पर बैठे हुए हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए आनंदि महिंद्रा ने फैंस से पूछा है कि ये बात तो सही है कि ट्रैक्टर महिंद्रा का ही है, मगर किस देश का है? वो आप सभी को बताना है. सही जवाब देने वाले पहले सदस्य को ईनाम दिया जाएगा.
देखें ट्वीट
आनंद महिंद्रा को सोशल मीडिया का शहंशाह कहा जाता है. वो सोशल मीडिया के जरिए लोगों से जुड़ते हैं और ज़रूरत पड़ने पर लोगों की मदद भी करते हैं. अभी हाल ही में 'महिंद्रा एंड महिंद्रा' के चैयरमैन ने ट्विटर की जनता से एक सवाल पूछा और सही जवाब देने वाले पहले व्यक्ति को एक 'मिनी ट्रैक्टर' देने की बात कही है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ विदेशियों द्वारा ट्रैक्टर चलाए जा रहे हैं. इस ट्वीट को खबर लिखे जाने तक 14.5 हजार से ज्यादा लाइक्स और 4 लाख 34 हजार से अधिक व्यूज मिल चुके हैं. इस वीडियो ट्वीट पर कई लोगों के कमेंट्स भी देखने को मिल रहे हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- ये तो जर्मनी का वीडियो लगता है. वहीं एक अन्य यूज़र ने कनाडा का बताया है. वैसे आपको क्या लगता है?
जिम में एक्सरसाइज़ करने को लेकर आपस में भिड़ीं महिलाएं, Video हुआ वायरल