Amul ने बेहद इमोशनल अंदाज में दी पंडित शिवकुमार शर्मा को विदाई, लिखा- 'उनके हर सांस में साज था'

मशहूर संतूर वादक पंडित शिवकुमार शर्मा को डेयरी ब्रांड अमूल ने बेहद इमोशनल अंदाज में भावभीनी श्रद्धांजलि दी है. वहीं, सोशल मीडिया पर भी नेताओं से लेकर सभी अपने-अपने अंदाज में पंडित शिवकुमार शर्मा को आखिरी विदाई दे रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 22 mins
अमूल ने बेहद इमोशनल अंदाज में दी पंडित शिवकुमार शर्मा को विदाई, कही ये बात...

भारत के जाने-माने शास्त्रीय संगीतकारों में से एक थे पंडित शिवकुमार शर्मा (santoor maestro pandit shivkumar sharma), जिन्होंने 84 की उम्र में दुनिया को हमेशा-हमेशा के लिए अलविदा कह दिया. पंडित शिवकुमार शर्मा का बुधवार को हार्ट अटैक से निधन हो गया था. वे पिछले 6 महीने से किडनी की समस्या से जूझ रहे थे, साथ ही वे डायलिसिस पर भी थे. उनके निधन के बाद हर कोई अपने-अपने अंदाज में उन्हें आखिरी विदाई दे रहा है. इस क्रम में डेयरी ब्रांड अमूल ने भी दिवंगत मशहूर संतूर वादक पंडित शिवकुमार शर्मा को भावभीनी श्रद्धांजलि दी है.

यहां देखें पोस्ट

अमूल ने एक खास डूडल बनाकर पद्म विभूषण और मशहूर सितार वादक पंडित शिवकुमार शर्मा को भावभीनी श्रद्धांजलि दी है. डूडल को शेयर करते हुए लिखा है, 'उनके हर सांस में साज था.' इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा है, 'महान उस्ताद संतूर वादक को श्रद्धांजलि.' 

Advertisement

वहीं, सोशल मीडिया पर भी नेताओं से लेकर सभी अपने-अपने अंदाज में पंडित शिवकुमार शर्मा को आखिरी विदाई दे रहे हैं.

Advertisement

Advertisement

Advertisement

भारत के जाने-माने शास्त्रीय संगीतकारों में से एक पंडित शिवकुमार शर्मा ने फिल्मों में भी संगीत दिया था. उन्हें 1986 में संगीत नाटक अकेडमी अवार्ड मिला था. वहीं 1991 में पद्म श्री, 2001 में पद्मविभूषण से सम्मानित किया गया था.

देखें वीडियो- करण कुंद्रा और तेजस्‍वी प्रकाश ने पैपराजी को साथ में दिया पोज

Featured Video Of The Day
Akhilesh Yadav के गौशाला वाले बयान पर Sudhanshu Trivedi का तीखा हमला... क्या कहा सुनिए...