बॉलीवुड इंडस्ट्री के दिग्गज एक्टर दिलीप कुमार (Dilip Kumar) ने बीते दिन 7 जुलाई को इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया. दिलीप कुमार के निधन से हर कोई शोक में है. लोग अलग-अलग अंदाज़ में एक्टर को श्रद्धांजलि दे रहे हैं. अब अमूल ने भी दिग्गज एक्टर को खास अंदाज़ में ट्रिब्यूट दिया है.
दिलीप कुमार (Dilip Kumar) के निधन के बाद बीते दिन बुधवार की रात अमूल ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक खास पोस्ट किया है, जिसमें दिलीप कुमार द्वारा फिल्मों में निभाए गए कुछ किरदार दर्शाए गए हैं. एक पोस्ट पर उनकी कुछ आइकोनिक फिल्मों के नाम भी लिखे हैं, जैसे गंगा, जमुना, आदमी, विधाता. पोस्ट पर लिखा है, "गंगा भी, जमुना भी, आदमी भी, विधाता भी, हर अंदाज़ का लीडर." इसी के साथ कैप्शन में लिखा है, "महान अभिनेता को श्रद्धांजलि."
यहां देखें पोस्ट
दिलीप कुमार 98 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह गए. हिंदी फिल्म जगत में ‘ट्रेजेडी किंग' के नाम से मशहूर दिलीप कुमार मंगलवार से हिंदुजा अस्पताल की गैर-कोविड गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में भर्ती थे, जिसके बाद बीते दिन की सुबह उनका निधन हो गया.
दिलीप कुमार ने अपने छह दशक के लंबे करियर में कई यादगार सुपरहिट फिल्में की हैं. उन्होंने मधुमती, देवदास, कोहिनूर, मुगल-ए-आजम, शक्ति, गंगा जमुना, राम और श्याम और नया दौर जैसी सुपरहिट फिल्मों में अपने अभिनय से लोगों के दिलों में खास जगह बनाई.
दिलीप कुमार अंदाज़, बाबुल, मेला, दीदार और जोगन जैसी फिल्मों में अपनी भूमिका के लिए ट्रेजिक हीरो के रूप में जाने जाते हैं. उन्हें आखिरी बार 1998 में फिल्म किला में देखा गया था.