Read more!

समंदर की सैकड़ों फीट ऊंची लहरों से भी नहीं डरता यह दिलेर लहरबाज, देखें ये गजब का VIDEO

ऐसी विशालकाय लहरों के बीच कोई अपना करतब दिखा रहा हो तो आप उसे क्या कहेंगे, शायद हिम्मत और दिलेरी की एक मिसाल. ट्विटर पर वायरल हो रहे एक वीडियो में एक शख्स गजब के कारनामे कर रहा है वो भी समंदर की भयंकर लहरों के बीच.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
समंदर की उठती लहरों के बीच ऐसा हैरतअंगेज कारमाना करता दिखा ये शख्स, VIDEO देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे

दुनिया में हुनरबाजों की कमी नहीं है. एक से बढ़कर एक हुनर और हैरतअंगेज कारनामे देख रोंगटे खड़े हो जाते हैं. समंदर की जिन लहरों को देख लोग दूर से ही डर जाते हैं, ऐसी विशालकाय लहरों के बीच कोई अपना करतब दिखा रहा हो तो आप उसे क्या कहेंगे, शायद हिम्मत और दिलेरी की एक मिसाल. ट्विटर पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक शख्स गजब के कारनामे कर रहा है, वो भी समंदर की भयंकर लहरों के बीच.

यहां देखिए वीडियो

Advertisement

रोंगड़े खड़े कर देने वाला कारमाना

वीडियो को देख आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे, लेकिन फिर भी पर आप इस पर से अपनी नजरें हटा नहीं सकेंगे. लगेगा कि बस अब कोई बड़ा हादसा होने को है, लेकिन वीडियो में दिख रहा हौसले और हिम्मत से भरा ये हुनरबाज समंदर की लहरों को चकमा देकर ऐसा निकलता है, जैसे वह हवा से बाते कर रहा हो और उसे पकड़ पाना किसी के लिए भी मुश्किल हो. पुर्तगाल में लहरबाज सेबेस्टियन स्टुडटनर, 115 फीट लंबी लहर की प्रभावशाली सवारी करता दिखता है. ट्विटर पर इस वीडियो पर साढ़े छह लाख से अधिक व्यूज आ चुके हैं. लोग हैरान होकर बार-बार इस वीडियो को देख रहे हैं, कुछ यूजर्स इसे हाईली डेंजरस बता रहे हैं, तो कुछ इस दिलेर शख्स की तारीफ कर रहे हैं.

Viral Video: घर बनाने के लिए देखिए इंसान और बत्तख के बीच टीम वर्क, ये यारी जीत लेगी आपका भी दिल

समंदर की लहरों के बीच फट्टे पर बैलेंस करते हैं लहरबाज

बता दें कि ऐसे लहरबाज़ी करने वाली लहरबाज एक फट्टे पर बैलेंस बनाकर खड़े रहते हुए तट की तरफ़ आती किसी लहर पर सवारी करते हैं. लहरबाज़ों के फट्टों को 'लहरतख़्ता' या 'सर्फ़बोर्ड' (surfboard) कहते हैं. दरअसल, लहरबाज़ी का आविष्कार हवाई द्वीपों के मूल आदिवासियों ने किया था और वहां से यह विश्वभर में फैल गया है. 

शाहिद कपूर, मृणाल ठाकुर, दिशा पटानी के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए ये बॉलीवुड सेलेब्स

Featured Video Of The Day
Delhi Election 2025: Delhi की 3 दशक की राजनीतिक यात्रा, 32 साल, 7 चुनाव, 5 CM और आज का जश्न!