दुबई में भारी बारिश के बीच इस शख्स ने लिए मजे, बॉलीवुड गानों पर इस अंदाज में किया खिड़की से बाहर धमाल

हाल ही में सोशल मीडिया पर एक अजीबोगरीब वीडियो सामने आ रहा है, जिसे देखकर जहां कुछ लोग हैरान हैं. वहीं कुछ हंस-हंसकर लोटपोट हो रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बारिश में बेहाल दुबई, लेकिन ये शख्स कर रहा मजे, वीडियो वायरल

बारिश आती है तो सड़कों पर पानी भरना, कारों का तिनके की तरह बहते चले जाना कुछ आम से नजारे होते जा रहे हैं. अक्सर ये नजारे दिल्ली और मुंबई जैसे ओवर क्राउडेड बड़े शहरों के दिखते हैं और इसके बाद व्यवस्थाओं पर सवाल भी उठता है, लेकिन इस बार ऐसे नजारों को लेकर दुबई जैसा आलीशान शहर सुर्खियों में है. बारिश के बाद दुबई पानी से लबालब है और दुबई के रहने वाले बेहाल हैं. ऐसे हालात में पूरे शहर में शायद एक ही शख्स है, जो इन हालातों का मजा कुछ अलग ही अंदाज में ले रहा है.

दुबई की बारिश का लुत्फ

दुबई की बारिश के बाद हालात क्या हैं ये रॉक स्टार स्मार्ट नाम के इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियोज में देखे जा सकते हैं. ये बात अलग है कि अब स्थितियां नियंत्रण में है, जिसकी वजह से लोगों का हाल बेहाल नहीं है, बल्कि वो इस बारिश के मजे ले रहे हैं. इस वीडियो में भी एक ऐसा ही शख्स नजर आ रहा है, जो दुबई के ताजा हालातों से बेफिक्र मौसम को इंजॉय करता हुआ सा लग रहा है. ऊंची इमारत की एक खिड़की से बाहर झांक रहे इस शख्स के हाथ में आपको नीली सी एक चीज नजर आएगी. ये दरअसल, एक म्यूजिक सिस्टम है, जिससे गाने की आवाज भी आ रही है. गाना चल रहा है 'मेरे रश्के कमर'. गाने की आवाज कितनी ज्यादा है इसका अंदाजा इसी बात से लगा लीजिए कि, बहुत दूर से ये वीडियो बनाया गया है, फिर भी गाना क्लियर सुनाई दे रहा है. युवक की इस हरकत पर लोग हंस भी रहे हैं और कुछ हैरानी जता रहे हैं.

यहां देखें वीडियो

दुबई में बारिश

आपको बता दें कि दुबई में पिछले दिनों तेज बारिश हुई है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स इस बारिश का कारण क्लाउड सीडिंग में आई तकनीकी खामी बता रही हैं. इस बारिश की वजह से दुबई में भी सड़कों पर पानी भर गया औऱ लोगों घरों में कैद रहने पर मजबूर हो गए. हालांकि, अब हालात काबू में हैं और शहर की स्थिति सामान्य हो रही है.

ये Video भी देखें: Gadgets 360 With Technical Guruji- TG से पूछें अपने Technology से जुड़े सवाल

Featured Video Of The Day
Jammu Kashmir News: Ashoka Stambh का अपमान क्यों? | Bharat Ki Baat Batata Hoon | Syed Suhail