American YouTuber की तमिल से इम्प्रेस हुआ रेस्टोटरेंट मालिक, फ्री में दिया खाना

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक अमेरिकी YouTuber ने तमिल में खाना ऑर्डर किया. इससे दुकानदार इतना प्रभावित हुआ कि उसने उसके द्वारा ऑर्डर किया पूरा खाना उसे मुफ्त में ही दे दिया.आइए आपको दिखाते हैं यह जबरदस्त वायरल वीडियो.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
साउथ इंडियन रेस्टोरेंट में American YouTuber ने तमिल में किया खाना ऑर्डर, सुनकर भौचक्का रह गया दुकानदार

किसी रेस्टोरेंट में खाना ऑर्डर (American YouTuber) करने से पहले क्या आपने कभी ये सोचा है कि, वहां किस तरह से ऑर्डर करना है? आप अपनी नार्मल भाषा में खाना ऑर्डर कर देते हैं, जिसे ऑर्डर लेने वाला लिख लेता और आर्डर को लेकर आता है, लेकिन हाल ही में एक अमेरिकी शख्स ने ऐसा आर्डर दिया कि दुकानदार इंप्रेस हो गया. इतना इम्प्रेस कि उसने उसके द्वारा ऑडर्र किया पूरा खाना ही उसे फ्री (free) में दे दिया.

दरअसल, सोशल मीडिया पर यह वीडियो American YouTuber Arieh Smith ने शेयर किया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक अमेरिकी YouTuber तमिल भाषा में अपना ऑर्डर दे रहा है. उसके खाने के ऑर्डर देने के लहजे को देखते हुए ऑर्डर लेने वाला शख्स हैरान रह गया और उसे खाना फ्री में दे दिया. आइए आपको दिखाते हैं यह जबरदस्त वायरल वीडियो (viral video).

यहां देखें वीडियो

Featured Video Of The Day
Delhi Election 2025 में किस Party को मिलेगा महिलाओं का आशीर्वाद?