पति को इम्प्रेस करने के लिए सीखी मराठी, विदेशी पत्नी का प्यार भरा अंदाज़ वायरल

Viral Marathi reel: महिला को ढंग से मराठी नहीं आ रही होती, लेकिन अपने पति को इंप्रेस करने के लिए वह न सिर्फ इस भाषा को सीखती है, बल्कि बोलने की भी कोशिश करती है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अमेरिकी पत्नी ने मराठी में बात कर पति को चौंकाया, वीडियो ने जीता दिल

American wife speaks Marathi: प्यार की भाषा तो एक होती है, लेकिन जब कोई आपकी मातृभाषा में बोलने की कोशिश करे, वो एहसास कुछ और ही होता है. इसी खूबसूरत एहसास को इंटरनेट पर जी रहे हैं लाखों लोग, एक वायरल वीडियो के ज़रिए, जिसमें एक अमेरिकी महिला अपने भारतीय पति को इम्प्रेस करने के लिए मराठी में बातचीत करती है. वीडियो की शुरुआत में महिला कहती है, मेरे हसबैंड की मदर टंग मराठी है और मैं अब भी इसमें बहुत अच्छी नहीं हूं, लेकिन आज मैंने इसकी प्रैक्टिस की है. इसके बाद वह कैमरे की ओर मुस्कुराते हुए पति से कहती है, शुभ काल.

अमेरिकी पत्नी ने पति के लिए सीखी मराठी (husband reaction video)

पति की आंखें एकदम चौड़ी हो जाती हैं, जैसे उसने कुछ ऐसा सुन लिया हो जिसकी उम्मीद नहीं थी, फिर महिला आगे कहती है, कस आहे? और पति मुस्कुराकर जवाब देता है. इसके बाद महिला मराठी में डिनर के बारे में भी पूछती है और आखिर में कहती है, धन्यवाद अनिकेत. ये छोटा-सा 44 सेकंड का वीडियो रील बनकर इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया है @thekarnes हैंडल से. 

यहां देखें वीडियो

Advertisement

अमेरिकी महिला ने सीखी मराठी (American Ne Seekhi Marathi)

कैप्शन में महिला ने लिखा, मैं परफेक्ट नहीं हूं लेकिन कोशिश कर रही हूं. कृपया नरमी बरतें. इस पोस्ट को अब तक 17 लाख से ज़्यादा लोग देख चुके हैं, 98 हज़ार से अधिक लोगों ने लाइक किया है और 1800+ कमेंट्स में लोगों ने अपनी खुशी जताई है. एक यूजर ने लिखा, जब आपने उससे उसकी मातृभाषा में बात की, उसकी मुस्कान ने सब कह दिया...इसीलिए तो वो तुमसे प्यार करता है. दूसरे ने मज़ाकिया अंदाज़ में लिखा, अब उससे पूछो जेवलास का? देखना कैसे शर्मा जाएगा.

Advertisement

ये भी पढ़ें:- सांपों का गांव...जहां साथ-साथ रहते हैं इंसान और कोबरा

Featured Video Of The Day
Bihar Voter List: JDU सांसद ने चुनाव आयोग और SIR पर क्यों उठाया सवाल? | Khabron Ki Khabar