अमेरिकी रेस्तरां ने नाम बदला और 1000 रूपए में बेचने लग गए डोसा, सोशल मीडिया हैरान-परेशान  

अमेरिका में भारतीय भोजन परोसने वाले एक होटल के मेनू की सोशल मीडिया पर जबरदस्त चर्चा हो रही है. सोशल मीडिया यूजर्स इस बात पर चर्चा कर रहे हैं कि आखिर रेस्तरां ने भारतीय व्यंजनों के नाम क्यों बदले और इन व्यंजनों के लिए इतनी अधिक कीमत क्यों वसूली जा रही है. इस रेस्तरां के मेनू की तस्वीर अब वायरल हो रही है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
अमेरिकी रेस्तरां में 1000 रूपए में एक डोसा, सोशल मीडिया पर लोग परेशान

अमेरिका में भारतीय भोजन परोसने वाले एक होटल के मेनू की सोशल मीडिया पर जबरदस्त चर्चा हो रही है. सोशल मीडिया यूजर्स इस बात पर चर्चा कर रहे हैं कि आखिर रेस्तरां ने भारतीय व्यंजनों के नाम क्यों बदले और इन व्यंजनों के लिए इतनी अधिक कीमत क्यों वसूली जा रही है. इस रेस्तरां के मेनू की तस्वीर अब वायरल हो रही है और इसमें लोकप्रिय दक्षिण भारतीय व्यंजन, जैसे डोसा, इडली और सांभर वड़ा दिखाया जा रहा है. रविवार को ट्विटर पर इस तस्वीर को पोस्ट किया गया था और इसे अभी तक 18,000 लाइक्स मिले हैं जबकि 2,200 से अधिक बार री-ट्वीट किए गए हैं.

सिएटल स्थित इंडियन क्रेप कंपनी ने अपने मेनू में सांभर में डूबा हुआ एक कटोरा वड़ा को "डंक्ड डोनट डिलाइट" के रूप में बुलाया है और इसकी कीमत $ 16.49 है. इसी तरह, सादा डोसा को "नेकेड क्रेप" और मसाला डोसा को "स्मैश्ड पोटैटो क्रेप" का नाम दिया गया है. सादा डोसा की कीमत 17.59 डॉलर रखी गई है जबकि आलू वाले डोसा की कीमत 18.59 डॉलर रखी गई है.

पकवान के बारे में बताया जाता है, "कुरकुरा चावल बैटर क्रेप को दाल के सूप, तीखे टमाटर और क्लासिक नारियल के स्वाद के साथ परोसा जाता है." और एक "चीसी मसाला क्रेप" भी है.

उत्तपम जैसे अन्य व्यंजनों को "क्लासिक दाल पैनकेक" नाम दिया गया है. मेनू का स्क्रीनशॉट देखने वाले ट्विटर यूजर हैरान हैं. "जब हम दुनिया में हर जगह पिज्जा को पिज्जा कह रहे हैं! तो डोसा क्यों नहीं?" एक यूजर से पूछा. "नग्न क्रेप में 'ज़िंदा राइस' की तरह ही वाइब है," दूसरे ने कहा.

रेस्टोरेंट की ओर से इन डिशेज की कीमत को लेकर भी यूजर्स हैरान थे. "डोसा को ₹ 1000 से अधिक में बेचना एक अपराध है. मैं भारत में कहीं भी ₹ 80 के लिए 2 डोसा (क्रेप्स) खरीद सकता हूं. जिस चीज को बनाने में $ 2 (यूएसए में) से कम लगता है उसके लिए $ 16 चार्ज करना पागलपन ही है," एक यूजर ने कहा.

Featured Video Of The Day
Rambhadracharya का बड़ा बयान, CJI पर जूता हमला गलत, 'I Love Mahadev' ट्रेंड की तारीफ | UP news
Topics mentioned in this article