टेक्सास में मछुआरे ने पकड़ी दुर्लभ जेट ब्लैक एलिगेटर गार, देखिए VIDEO
अमेरिकी मछुआरे (US fishermen) जस्टिन जॉर्डन (Justin Jordan) और टेरेल मैगुइरे (Terrell Maguire) ने हाल ही में दक्षिण-पूर्वी टेक्सास (southeast Texas) में एक दुर्लभ मछली (jet-black river beast) पकड़ी है. ये मछली लगभग 5 फीट लंबी है. इस दुर्लभ मछली का नाम एलिगेटर गार है, जिसे जेट ब्लैक रिवर बीस्ट कहा जाता है, ऐसा इसलिए क्योंकि इसका मुंह मगरमच्छ की तरह होता है. जॉर्डन ने सोशल मीडिया पर इसकी कई तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें जेट-ब्लैक जीव को पानी में इधर-उधर दौड़ते हुए दिखाया गया है. उन्होंने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, 'ठीक है... मैंने और टेरेल ने पाया कि मेलानिस्टिक गार (melanistic alligator gar) मौजूद हैं.'
यहां देखें पोस्ट
Featured Video Of The Day
Parliament Winter Session 2025: Vande Matram पर क्यों हो रही चर्चा, Rajnath Singh ने बताया













