मरीज को ले जाते हुए खराब हो गई एंबुलेंस, दो बाइक सवारों ने 12 किमी धकेलकर पहुंचाया अस्पताल - देखें Video

इस क्लिप को आईपीएस अधिकारी दीपांशु काबरा (IPS officer Dipanshu Kabra) ने शेयर किया था और कुछ ही घंटों में इसे हजारों बार देखा जा चुका है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
मरीज को ले जाते हुए खराब हो गई एंबुलेंस, दो बाइक सवारों ने 12 किमी धकेलकर पहुंचाया अस्पताल

दयालुता एक ऐसा गुण है जो कभी अनदेखा नहीं किया जाता. तभी तो देर रात टूटी एंबुलेंस (Ambulance) को मदद करने वाले दो लोगों का यह वीडियो फिर से वायरल हो गया है. इस क्लिप को आईपीएस अधिकारी दीपांशु काबरा (IPS officer Dipanshu Kabra) ने शेयर किया था और कुछ ही घंटों में इसे हजारों बार देखा जा चुका है.

वीडियो मूल रूप से 2019 में शेयर किया गया था और दिल्ली में रिकॉर्ड किया गया था. मूल पोस्ट के अनुसार, एक गंभीर रोगी को दिल्ली के डीडीयू अस्पताल, हरि नगर से आरएमएल अस्पताल में स्थानांतरित किया जा रहा था, जब एम्बुलेंस बीच रास्ते में खराब हो गई. हालांकि दो बाइक सवारों की बदौलत मरीज को अस्पताल ले जाया गया.

देखें Video:

पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, “मरीज को दूसरे अस्पताल में ले जाने के दौरान देर रात एंबुलेंस खराब हो गई. वहां से गुजर रहे 2 बाइकर्स देवदूत बनकर आए और एंबुलेंस को इस तरह करीब 12 किलोमीटर तक धकेल कर मदद की.'

वीडियो को 37 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है और खूब तारीफ भी बटोरी है. लोगों ने कमेंट सेक्शन में दो आदमियों द्वारा दिखाए गए इस तरह के हावभाव की सराहना की. जबकि कुछ ने कहा, कि मानवता अभी भी जीवित है, कुछ ने लिखा कि मरीज के लिए ये पुरुष स्वर्गदूतों से कम नहीं हैं.

Featured Video Of The Day
Noida में भयानक सड़क हादसा, डिवाइडर से टकराई Thar, ड्राइवर की हालत गंभीर | BREAKING NEWS