लिथुआनिया की राजदूत हिन्दी में बात करती हैं, कहती हैं लिथुआनियाई भाषा संस्कृत के बेहद करीब वाली भाषा है

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि वो हिन्दी में बहुत ही अच्छे से बात कर रही हैं. उन्होंने समाचार एजेंसी को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि वो हिन्दी के साथ-साथ संस्कृत में भी बात करती हैं. उन्होंने हिन्दी और संस्कृति सीखी है.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins

Lithuania Ambassador Speaks Hindi: जब भी कोई हिन्दी में बात करता है तो हमें अच्छा लगता है. हमारा सम्मान उनके लिए और बढ़ जाता है. गैर-हिन्दी भाषी जब हिन्दी को स्वीकार करते हैं तो उनसे स्नेह और बढ़ जाता है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि लिथुआनिया देश की राजदूत हिन्दी में बात कर रही हैं. उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडिया में बात करते हुए सुना जा सकता है कि उनकी भाषा और संस्कृत में काफी समानताएं हैं.

देखें वायरल वीडियो

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि वो हिन्दी में बहुत ही अच्छे से बात कर रही हैं. उन्होंने समाचार एजेंसी को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि वो हिन्दी के साथ-साथ संस्कृत में भी बात करती हैं. उन्होंने हिन्दी और संस्कृति सीखी है.

Advertisement

समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए उन्होंने कहा, “लिथुआनियाई भाषा संस्कृत के बेहद करीब वाली भाषा है. इसका वैज्ञानिक तथ्य भी है. दोनों भाषाओं में कई ऐसे शब्द हैं, जो बोलने में एक जैसे हैं. कुछ शब्दों में तो कोई अंतर ही नहीं है.

Advertisement

वायरल हो रहे इस वीडियो को एएनआई पर शेयर किया गया है. इस वीडियो को 1 लाख 79 हज़ार से ज़्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं. वहीं इस वीडियो पर कई लोगों के कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है-- बहुत ही प्यारा वीडियो है. वहीं एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- गर्व है कि आज विदेशी भी भारतीय भाषाओं को सीख रही हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
BJP President: बीजेपी के नए अध्यक्ष के चुनाव में आ रही अड़चनों को बीजेपी-RSS कैसे दूर कर रहे हैं?