पिंजरे से आजाद इन पशु-पक्षियों की खुशी का न रहा ठिकाना, फॉरेस्ट ऑफिसर ने शेयर किया इमोशनल VIDEO

Wildlife Viral Video: वायरल हो रहे इस वीडियो में जंगली जानवर कैद से आज़ाद होते नजर आ रहे हैं. इतना ही नहीं चिड़ियों को भी एक साथ खुले आसमान में छोड़ा जा रहा है, जबकि पानी में रहने वाले जानवर भी जलाशयों में आज़ाद किया जा रहा है. इस वीडियो को 1.4 मिलियन बार देखा जा चुका है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins

Video of Animals and Birds: इंसान हो या जानवर आजादी भला किसे पसंद नहीं होगी. सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसे वीडियोज देखने को मिलते हैं, जिसमें पिंजरे में बंद जानवर या पक्षी जब आजाद होता है, तो उनके रिएक्शन देखने लायक होते हैं. बेजुबानों के ऐसे रिएक्शन कभी चेहरे पर स्माइल ले आते हैं, तो कभी इमोशनल कर देते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे फॉरेस्ट ऑफिसर प्रवीण कासवान ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है, जिसमें चिम्पैंजी, हिरण, चीता और तमाम तरह की चिड़ियों को पिंजरों से आजाद होते देखा जा रहा है. इस वीडियो को देखकर यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

यहां देखें वीडियो

दुनिया में ऐसे कई तरह के जीव-जंतु और पक्षी मौजूद हैं, जो अपनी जिंदगी अपनी तरह से जीते नजर आते हैं, लेकिन कई बार कुछ इंसान इन्हें अपना गुलाम बनाकर रख लेते है, जिसके चलते कई बार वह अपना असली हुनर तक भूलते चले जाते हैं और जब कभी वो आजाद होते हैं, तो कुछ क्षण के लिए उनके रिएक्शन देखने लायक होते हैं, जो किसी के भी आंखों में आंसू ले आए. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर हर किसी को इमोशनल कर रहा है. 

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर इस वीडियो को फॉरेस्ट ऑफिसर प्रवीण कासवान ने अपने हैंडल से शेयर किया है, जिसे देख यूजर्स भावुक हो रहे हैं. वीडियो में कई जानवरों और पक्षियों को आजाद करते देखा जा रहा है या यूं कहें कि जगह-जगह पर तरह-तरह के जानवरों को कैद से आज़ाद किया जा रहा है. ऐसे में जंगल में आजादी मिलते ही इन जानवरों और पक्षियों की खुशी का ठिकाना देखते ही बन रहा है. महज 2 मिनट के इस वीडियो में कई जानवरों को प्राकृतिक घर में छोड़ा जा रहा है. 

Advertisement

इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि, कैसे चीता, तेंदुआ, घोड़ा, चिम्पैंजी जैसे जानवर कैद से आज़ाद किए जा रहे हैं. इतना ही नहीं चिड़ियों को भी एक साथ खुले आसमान में छोड़ा गया है, जबकि पानी में रहने वाले जानवर भी जलाशयों में आज़ाद किए जा रहे हैं. इस वीडियो को 1.4 मिलियन बार देखा जा चुका है. वहीं 25 हजार से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है. वीडियो को देख यूजर्स तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Elections: Congress की अपनी खोई जमीन वापस लेने की जद्दोजहद, AAP पर किया सीरियल अटैक!