समंदर की दुनिया बेहद खास और अलग है. यहां कई ऐसे जीव मिलते हैं, जिनकी कई बार कल्पना करना भी मुश्किल हो जाता है. मगरमच्छ, पेंग्विन और डॉल्फिन जैसै पानी के जीवों से तो हर कोई परिचित है, लेकिन गहरे समंदर के पानी में कई ऐसे जीव भी रहते हैं, जो बेहद अजीब हैं और जिनसे लोग अनजान हैं. ऐसे ही एक जीव का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. ये समुद्री जीव देखने में अजगर जैसा दिखता है, ऐसा लगता है ये ट्रांसपेरेंट हैं और अंदर कोई उजली चेन बनी है.
हेलिकोसाल्पा का नजारा
ट्विटर पर Massimo नाम के अकाउंट से इस वीडियो को पोस्ट किया गया है. वीडियो में समंदर के गहरे पानी में उजला सा दिखने वाला ये जीव, हिलोरे लेते दिखता है. ऐसा लगता है जैसे इसके शरीर में धुआं भरा हो. वीडियो को कैप्शन देते हुए लिखा है, जीनस हेलिकोसाल्पा के भीतर की प्रजातियां केग के आकार के एकान्त और जंजीरों में एकत्रित जोइड्स के साथ पेलजिक ट्यूनिकेट्स हैं. वे सबसे कम देखे जाने वाले सैल्प्स में से हैं.
यहां देखें वीडियो
‘नेचर कितना सुंदर है'
ट्विटर पर लोग इस जीव का वीडियो देख हैरान है. ट्विटर पर वीडियो को 81 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है. वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, 'उन्हें देखने के लिए सबसे अच्छी जगह कौन सी है?' वहीं दूसरे ने लिखा, 'आह, रहस्यमय हेलिकोसाल्पा, सबसे दुर्लभ सैल्प्स! जब मैं कॉकपिट से नीचे उन्हें देखता हूं, तो मुझे ऐसा लगता है जैसे मैं दुनिया के टॉप पर हूं..हम कितनी अजीब और अद्भुत दुनिया में रहते हैं.' वहीं तीसरे ने लिखा, 'नेचर बहुत ही खूबसूरत है.'
ये भी देखें- बॉलीवुड अभिनेत्री कियारा आडवाणी एयरपोर्ट पर आईं नजर