राकेश झुनझुनवाला की पहली बरसी पर उनका पुराना वीडियो हुआ वायरल, इन्हें बताया अपना रोल मॉडल

हाल ही में ट्विटर पर वायरल ये पुराना वीडियो शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला की पहली बरसी पर शेयर किया गया है, जिसे खूब देखा और पसंद किया जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला की तस्वीर.

शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला की पहली बरसी पर X पर उनका एक पुराना वीडियो सामने आया है. वीडियो में झुनझुनवाला ‘टाटा की महानता' के बारे में बोलते नजर आ रहे हैं. उन्होंने टाटा परिवार को अपना रोल मॉडल बताते हुए समाज में उनके योगदान के बारे में बात कही की है. वीडियों में झुनझुनवाला ने कहा, 'टाटा  परिवार को भगवान का आशीर्वाद प्राप्त है. वे जीवन में मेरे आदर्श हैं. टाटा हाउस की स्थापना करने वाले सर रतन टाटा ने इसे एक साथ लाया और सर जमशेदजी टाटा ने अपनी सारी संपत्ति दान में दे दी.'

यह वीडियो Aditya Shah अकाउंट से शेयर किया गया है और वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, 'राकेश झुनझुनवाला की पहली बरसी पर' वीडियो में झुनझुनवाला आगे कहते हैं' क्या आप मुंबई के टाटा कैंसर हॉस्पिटल के बारे में जानते हैं. वहां आने वाले हर बच्चे की वहां जांच की जाती है. अगर उन्हें लगता है कि, उसका इलाज हो सकता है, वे उसकी फ्री ट्रीटमेंट करते हैं. इंडियन कैंसर सोसायटी दवाएं देती है. अब वे भारत के हर जिले के हेडक्वार्टर में कैंसर अस्पताल बनवा रहे हैं. भारत में सबसे पहले किसने स्टील प्लांट सेटअप किया, किसने पहला फाइव स्टार होटल बनवाया. फर्स्ट सॉफ्टवेयर कंपनी, फर्स्ट कार मैन्यूफैक्चर कंपनी, द इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस. ये बताता है कि, आपको संपत्ति को कैसे इस्तेमाल करना है. वे समाज की भलाई के लिए संपत्ति बना रहे हैं. इंसान इससे अच्छा और क्या लक्ष्य रख सकता है'. बता दें कि राकेश झुनझुनवाला की 62 वर्ष की आयु में दिल का दौरा पड़ने से 14 अगस्त 2022 में असमय मृत्यु हो गई थी.

यहां देखें वीडियो

Advertisement

बिग बुल के रूप में जाने जाने वाले इस अनुभवी व्यापारी और निवेशक की कुल संपत्ति लगभग 5.8 बिलियन डॉलर बताई गई है. फोर्ब्स की 2021 की सूची के अनुसार, वह भारत के 36वें सबसे अमीर अरबपति थे. 14 अगस्त को शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 34 हजार से ज्यादा लोगों ने देखा है और पांच सौ से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है. लोगों ने उनसे सहमत होते हुए टाटा ग्रुप की तारीफ की है. एक यूजर ने कहा, 'इसके कोई शक नहीं है कि टाटा ग्रुप ने देश के लिए बहुत कुछ किया है.' एक अन्य यूजर ने कहा, 'बेशक.'

Advertisement

ये भी देखें- सनी देओल और Director अनिल शर्मा ने Gadar 2 की सक्सेस पर क्या कहा?

Featured Video Of The Day
Justice BV Nagarathna ने सुनाई 2 वकीलों की रोचक कहानी, एक बने राष्ट्रपति तो दूसरे CJI | EXCLUSIVE