बाप रे बाप इतनी बड़ी कार: ट्रक जैसी दिखने वाली इस गाड़ी का वीडियो देख चकरा जाएगा सिर, लोग बोले- ये कार है या हाहाकार

सफेद रंग की इस कार के सामने से गुजरता शख्स जैसे बौना सा दिख रहा है. वहीं जब वहां से दूसरी कारें गुजरती हैं तो उन्हें देख ऐसा लगता है जैसे वह बच्चों वाले खिलौने हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

इंटरनेट पर अक्सर अनोखी चीजें सामने आती रहती हैं, जिन्हें देख कई बार आंखों पर यकीन करना मुश्किल हो जाता है. कुछ ऐसा ही नजारा एक ताजा वीडियो में दिखा जिसे देख कुछ देर के लिए तो आप कंफ्यूज हो सकते हैं कि आखिर ये है क्या. वीडियो में एक बेहद बड़ी कार दिख रही है. सफेद रंग की इस कार के सामने से गुजरता शख्स उसके सामने बेहद छोटा नजर आ रहा है. वहीं जब वहां से दूसरी कारें गुजरती हैं तो उन्हें देख ऐसा लगता है जैसे वह बच्चों वाले खिलौने हैं.

कार है या ट्रक

joyevs_studio नाम के अकाउंट से इस अनोखी कार के वीडियो को शेयर किया गया है. वीडियो में सफेद रंग की एक विशाल कार दिख रही है, जिसकी ऊंचाई और चौड़ाई किसी ट्रक के बराबर है. कार के सामने से गुजर रहा एक शख्स उसके सामने एकदम छोटा सा दिखाई पड़ रहा है. वहीं जब दूसरी कारें यहां से गुजरती तो इस बड़ी सी कार के सामने खिलौने जैसी दिख रही हैं. इस भारी भरकम कार का वीडियो देख सोशल मीडिया पर लोग हैरत में हैं, वहीं बहुत से लोग इसे AI का कमाल बता रहे हैं.

यहां देखें वीडियो

Advertisement

यूजर्स ने पूछा- एडिटेड है या रियल

वीडियो को कई मिलियन लोगों ने देखा है और 2 लाख 65 हजार से अधिक लाइक्स इस पर आए हैं. वहीं ढेरों लोग इस पर मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'इतनी बड़ी कार, अरे ये कार नहीं हाहाकार है.' दूसरे ने लिखा, 'छोटा ट्रक.' तीसरे यूजर ने लिखा, 'ये एआई की कारामात लगती है.' एक अन्य ने भी इसे एडिटेड वीडियो बताया. वहीं एक ने लिखा, 'ये मॉडिफाइड ट्रक लगती है.'

Advertisement

ये भी देखें : Heat Wave: गर्मी से हाहाकार, मौसम विभाग ने 5 दिनों के लिए Red Alert घोषित किया

Featured Video Of The Day
Top News Of The Day: Malda में हिंसा पीड़ितों से मिले Governor CV Ananda Bose