कभी देखी है दो मुंह वाली मछली? Video देखने के बाद भी नहीं होगा आंखों पर यकीन

Fish Viral Video: सोशल मीडिया पर हाल ही में एक चौंका देने वाली मछली का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर इंटरनेट यूजर्स के बीच खलबली मची हुई है. वायरल हो रहे इस वीडियो में मछली के दो मुंह दिखाई दे रहे है, जिसे देखने के बाद यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
जाल में फंसी दो मुंह वाली मछली को देख लोगों के उड़े होश, Video देख चकरा जाएगा दिमाग

Two Mouth Fish: इंटरनेट पर सबसे ज्यादा यूजर्स वाइल्ड लाइफ से जुड़े वीडियोज देखना पसंद करते हैं. इनमें कुछ तेजी से वायरल होते हैं, तो कुछ चर्चा का विषय बन जाते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर हर कोई हैरान है. वायरल हो रहा ये वीडियो एक मछली का है, जो इन दिनों चर्चा में हैं. वायरल हो रही यह अजीबोगरीब मछली के दो मुंह और चार आंखें हैं, जिसे देखकर आप भी चौंक जाएंगे.

यहां देखें वीडियो

दरअसल, यह कार्प मछली (Carp Fish) है, जिसने इन दिनों इंटरनेट पर खलबली मचा रखी है, जिसे लेकर सोशल मीडिया यूजर्स तरह-तरह के रिएक्शन भी दे रहे हैं. इस विचित्र मछली का सिर्फ मुंह ही नहीं बल्कि आंखें भी अजीब हैं. इस दो मुंह वाली मछली देखकर यूजर्स इसे चर्नोबिल त्रासदी के रेडिएशन का शिकार बता रहे हैं, वहीं कुछ यूजर्स मछली के मुंह को शरीर का घाव बता रहा है. वहीं मछली को देखकर वैज्ञानिक भी असमंजस में दिख रहे हैं.

मछली को लेकर कुछ विशषज्ञों का कहना है कि, यह घाव नहीं हो सकता, अगर ऐसा होता तो मछली की अब तक मौत हो गई होती, जबकि मछली पूरी तरह से स्वस्थ है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर इस वीडियो को शेयर किया गया है. वहीं इस मछली को लेकर अमेरिका की दक्षिण कैरोलिना यूनिवर्सिटी के एक विशेषज्ञ डॉ. टिमोथी मूसो का कहना है कि, रेडिएशन की वजह से अगर म्यूटेशन होता है, तो ग्रोथ होना पॉसिबल नहीं है. इस हिसाब से चर्नोबिल रेडिएशन अगर दूसरे मुंह की वजह होती, तो मछली की ग्रोथ और उसमें प्रजनन के चांसेज कम हो जाते हैं.

Advertisement

* ""Video: केरल में बीच सड़क स्ट्रांग मैसेज देते हुए दुल्हन ने करवाया अनोखा फोटोशूट
* 'पाकिस्तान की 'Pawri Girl' का एक और Video आया सामने, देखें नया कारनामा
* "हजार का खाना-लाखों की टिप, फिर वापस मांगा सूद समेत पूरा पैसा, जानें क्या है मामला

Advertisement

देखें वीडियो- मुंबई में स्पॉट हुईं बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सेनन

Featured Video Of The Day
Uttar Pradesh Shootout BREAKING: Amethi में बदमाशों ने घर में घुसकर की ताबड़तोड़ फायरिंग | UP News