लहलहाते धान के खेत में दिखी फेमस Paddy Art, किसान ने धरती का किया गजब श्रृंगार!

जापान की इस कमाल की आर्ट को देखकर आपको भी ऐसा लगेगा जैसे किसान धरती पर सिर्फ अनाज ही नहीं उगाता, बल्कि उसका श्रृंगार भी करता है. Rice paddy artwork के तहत तैयार की गईं ये कलाकृतियां जापानी इतिहास-संस्कृति और समाज की कहानी को बयां करती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
कभी देखी है धान के खेत में ऐसी गजब की चित्रकारी, इसके पीछे छिपा है दिलचस्प इतिहास

कहते हैं कि आर्ट का कोई दायरा नहीं होता. इससे कहीं भी और कभी भी एक अलग ढ़ंग और नया रूप दिया जा सकता है. वहीं हाल ही में एक किसान ने एक ऐसी ही शानदार और गजब की रचना की है, जो इन दिनों सोशल मीडिया पर हर किसी आश्चर्यचकित कर रही है. आपने सुना ही होगा कि, किसान धरती पर सिर्फ अनाज ही नहीं उगाता बल्कि उसका श्रृंगार करके रखता है, इसका अंदाजा इस कमाल की कला को देखकर लगाया जा सकता है. इस आर्ट को देखकर ऐसा लग रहा है मानो किसानों ने धान के खेत में बड़ा ही शानदार 3D मास्टरपीस तैयार किया है.

यहां देखें पोस्ट

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर इस आर्ट की तस्वीर को शेयर किया गया है, जिसे लोग खूब देख और पसंद कर रहे हैं. ये अद्भुत तस्वीरें (amazing pictures) जापान के आओमोरी प्रांत (Aomori prefecture) के इनकादते (Inakadate) गांव की बताई जा रही हैं, जहां धान के खेत में मुस्कराती मोनालिसा दिखाई दे रही है, जिसे कोहन धान के खेत से तैयार किया गया हैं. बताया जा रहा है कि इस आर्ट को बनाने के पीछे का मकसद किसानों को प्रोत्साहित करने के साथ-साथ चावल प्रोडक्ट्स का बढ़ावा देना है.

Advertisement

दरअसल, कोरोनाकाल में सब कुछ ठप हो गया था, जिसके बाद एक बार फिर चावल के धान की ये कलाकृतियां (Rice paddy artworks) खेतों में लहलहती हुई मुस्करा रही है. बताया जा रहा है कि हर साल धान के खेतों में अलग-अलग विषयों या विविधताओं भरी कलाकृतियां तैयार कर एक अलग संदेश दिया जाता है. वायरल हो रही इस तस्वीर में खेत में जब हवा चलती है तो ऐसा लगता मानो जैसे मोनालिसा बातें कर रही हों.

Advertisement

इस आर्ट (Rice paddy artwork) की खासियत यह है कि इसे तैयार करने के लिए चावल की किस्मों के अलावा प्राचीन डेकोरेटिव किस्में भी शामिल की जाती हैं. बता दें कि Rice paddy artwork  के तहत तैयार की गईं कलाकृतियां जापानी इतिहास-संस्कृति और समाज की कहानी बयां करती हैं. वहीं 10 अक्टूबर से कटाई शुरू होने तक चावल की यह खास धान कला (Rice paddy artwork) डिस्प्ले की जाती है.

Advertisement

* ""VIDEO: लड़की के कान को बिल समझ घुस गया सांप, चिमटे से निकालता दिखा डॉक्टर
* 'Video:''5000 चोरी की कारें, 3 पत्नियां और बेहिसाब दौलत ये है देश के सबसे बड़े चोर की लाइफस्टाइल
* "हरियाणवी गाने पर ठुमके लगाते गर्दा उड़ा रही थीं 'आंटी' तभी फैल गया रायता!

Advertisement

* "'कांच के ग्लास में मुंह डाल एक सांस में गट-गट पानी पी गया सांप, Video देख सिहर जाएंगे आप'

* ""कोल्हापुर में मरीज के लिए 'देवदूत' बना डॉक्टर, इस तरह मिली दूसरी जिंदगी, देखें VIDEO''


देखें वीडियो-कैमरे में कैद : नोएडा की सोसायटी की लिफ्ट में पालतू कुत्ते ने किया शख्स पर हमला

Featured Video Of The Day
Sunil Pal और Mushtaq Khan अपरहण कांड में आरोपी लवी को UP के Bijnor से गिरफ्तार | BREAKING NEWS