पुष्पा के ‘श्रीवल्ली’ गाने के बाद वायरल हुआ अल्लू अर्जुन का ‘फ्लावर समझे क्या’ डायलॉग, आई मीम्स की बाढ़

अल्लू अर्जुन के पुष्पा के डायलॉग को याद करिए जहां वह कहते हैं, “पुष्पा नाम सुनके फूल समझे क्या? फूल नहीं, आग है मैं, झुकूंगा नहीं. अब इसी डायलॉग पर मजेदार मीम्स बनाए जा रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
पुष्पा के ‘श्रीवल्ली’ गाने के बाद वायरल हुआ अल्लू अर्जुन का ‘फ्लावर समझे क्या’ डायलॉग

पिछले महीने सिनेमाघरों में रिलीज हुई अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा (Allu Arjun's film Pushpa) ने सोशल मीडिया पर काफी हंगामा किया है. फिल्म के गानों से लेकर डायलॉग्स तक फैन्स और फॉलोअर्स के बीच सब कुछ हिट हो गया है. पॉप्युलर डायलॉग्स और गानों को लिप सिंक करने के लोगों के वीडियो से इंस्टाग्राम भरा हुआ है. अभी लोगों के सिर से श्रीवल्ली गाने का खुमार उतरा नहीं कि अब फिल्म का एक डायलॉग भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसके बाद लोगों ने इस डायलॉग को लेकर मीम्स की बरसात कर दी है.

अल्लू अर्जुन के पुष्पा के डायलॉग को याद करिए जहां वह कहते हैं, “पुष्पा नाम सुनके फूल समझे क्या? फूल नहीं, आग है मैं, झुकूंगा नहीं. अब इसी डायलॉग पर मजेदार मीम्स बनाए जा रहे हैं.

आइए एक नजर डालते हैं इन मजेदार मीम्स पर...

बता दें कि अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा: द राइज 17 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. अब यह अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीमिंग हो रही है. फिल्म में अल्लू अर्जुन मुख्य भूमिका में हैं, इसके अलावा रश्मिका मंदाना, अनसूया भारद्वाज, सुनील और जगदीश भंडारी भी शामिल हैं.

Featured Video Of The Day
BPSC Protest: परीक्षा पीछे, PK-Pappu-Politics आगे! | Muqabla | NDTV India