खाना खिलाने आए शख्स को ही निगलने की तैयारी में था घड़ियाल, देखें खौफनाक वीडियो

दिल दहला देने वाले इस वीडियो में एक खूंखार घड़ियाल खाना खिलाने आए शख्स को ही अपना निवाला बनाने की कोशिश करता नजर आ रहा है, जिसे देखकर यूजर्स भी हक्के-बक्के रह गए.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
शख्स पर हमला करता घड़ियाल.

Alligator Attack Man Video: मगरमच्छ को यूं ही पानी का 'शैतान' नहीं कहा जाता है. ये खूंखार शिकारी अपने शिकार को पल भर में चीर फाड़ कर ढेर कर देते हैं. इन खूंखार जानवरों से इंसान तो क्या जानवर भी खौफ खाते हैं, लेकिन दुनियाभर में ऐसी कई जगहे है, जहां इन खूंखार जानवरों को पालने की परंपरा है. सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसे वीडियो देखने को मिलते रहते हैं, जिनमें शेर, बाघ, मगरमच्‍छ और जहरीले सांपों जैसे जीव व जानवरों को पालतू बनाने की कोशिश करते देखा जाता है, लेकिन कई बार कुछ जानवरों को कितना भी पालतू बनाने की कोशिश की जाये आखिर में वो 'आस्तीन के सांप' बनते नजर आते हैं. हाल ही में वाइल्‍ड लाइफ से जुड़ा एक ऐसा ही वीडियो लोगों के रोंगटे खड़े कर रहा है, जिसमें एक खूंखार घड़ियाल खाना खिलाने आए शख्स को अपना निवाला बनाने की कोशिश करता नजर आता है.

यहां देखें वीडियो

Featured Video Of The Day
Uttar Pradesh Shootout BREAKING: Amethi में बदमाशों ने घर में घुसकर की ताबड़तोड़ फायरिंग | UP News