अलीगढ़ के इस कारोबारी के एक, दो नहीं पूरे 5 हजार हैं बच्चे! एक इशारे में मानते हैं बात, जिता चुके हैं कई ट्रॉफियां

अलीगढ़ के एक कारोबारी का परिवार कुछ अलग किस्म का है. उनके परिवार में एक या दो बच्चे नहीं हैं, बल्कि उनका परिवार 5 हजार सदस्यों का भरा पूरा परिवार है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Aligarh के कारोबारी ने पाल रखे हैं 5 हजार कबूतर, बच्चों की तरह रखते हैं ख्याल

किसी इंसान की जिंदगी तब पूरी और खुशहाल होती है, जब उसका परिवार पूरा हो. परिवार बनता है घर के बुजुर्गों से बच्चों से और रिश्ते नातेदारों से, लेकिन अलीगढ़ के एक कारोबारी का परिवार कुछ अलग किस्म का है. उनके परिवार में एक या दो बच्चे नहीं हैं, बल्कि उनका परिवार पांच हजार सदस्यों का भरा पूरा परिवार है. उनके परिवार के सदस्य आज्ञाकारी हैं, जो उनके एक इशारे पर उनकी सारी बातें मानते हैं. ट्रॉफियां जितवा कर उनका नाम रोशन कर चुके हैं. उनका परिवार उनके लिए जितना निष्ठावान है, खुद ये कारोबारी भी अपने परिवार की केयर उतनी ही शिद्दत से करते हैं.

ये हैं कारोबारी का परिवार

ऐसे आइडियल परिवार के बारे में सुनकर आपको जरूर ताज्जुब हो सकता है. हैरानी की बात तो वो संख्या भी है जो इस परिवार के सदस्यों की है. असल में ये परिवार सिर्फ इंसानों से नहीं बना है, बल्कि पांच हजार कबूतर हैं जो इस परिवार का हिस्सा हैं. अलीगढ़ के कारोबारी नीरज माहेश्वरी ने अपने घर पर पांच हजार कबूतर पाले हैं. ये सिर्फ पंखों वाले परिंदे नहीं हैं, बल्कि इस कारोबारी की जान हैं, जिसकी देखभाल वो दिलोजान से करते हैं. इन कबूतरों के लिए उनके घर में बकायदा बड़ी सी जगह बनाई गई है. जहां ये कबूतर रहते हैं. खुले आकाश में उड़ान भरने की भी उन्हें छूट है और उसके बाद वो अपने आशियाने में वापस लौट भी आते हैं.

यहां देखें वीडियो

जितवा चुके हैं कई ट्रॉफियां

एनडीटीवी की एक टीम ने बकायदा नीरज माहेश्वरी के घर का मुआयना किया और पांच हजार अनूठे सदस्यों से भी रूबरू हुए. नीरज माहेश्वरी के मुताबिक, ऊपर के पिंजरों में रहने वाले कबूतर ट्रेंड कबूतर हैं. जो रेस का हिस्सा भी बनते हैं. वो नीरज के एक इशारे पर उड़ान भरते हैं. रेस लगाते हैं और जीतते भी हैं और फिर अपने घर लौट भी आते हैं. रेस जीतकर ये कबूतर ट्रॉफियां भी अपने नाम कर चुके हैं. नीरज के लिए ये उनके बच्चों की तरह हैं, जिनकी दिन-रात देख-रेख करना, उनकी सेहत का ध्यान रखना नीरज अपना पहला फर्ज मानते हैं.

Advertisement

ये VIDEO भी देखें:-