आलिया भट्ट बनने वाली हैं मां, सोशल मीडिया पर सुनाई Good News! यूज़र्स कह रहे हैं- बधाई हो!

आलिया भट्ट मां बनने वाली हैं! जी हां, ये ख़बर खुद आलिया भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम पर लोगों को दी है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर भी शेयर की है. दो महीने पहले ही बॉलीवुड स्टार रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी हुई थी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

आलिया भट्ट मां बनने वाली हैं! जी हां, ये ख़बर खुद आलिया भट्ट (Alia Bhatt Shared Good News on Social Media) ने अपने इंस्टाग्राम पर लोगों को दी है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर भी शेयर की है. दो महीने पहले ही बॉलीवुड स्टार रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी हुई थी. शादी के 2 महीने बाद ही आलिया ने अपने फैंस को प्रेग्नेंसी की गुड न्यूज़ दी है. गुड न्यूज़ सुनते ही सोशल मीडिया पर लोग बधाइयां दे रहे हैं. आलिया भट्टी की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर बहुत ही तेजी से वायरल हो रही है.

तस्वीर देखें


आलिया भट्ट ने जो तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है, इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि आलिया भट्ट रणबीर कपूर एक साथ हॉस्पिटल में दिखाई दे रहे हैं. तस्वीर में देखा जा सकता है कि दोनों डिस्पले में अपने आने वाली बच्चे की झलक देख रहे हैं. आलिया बेड पर लेटी हुई हैं. वो बहुत ही खुश नज़र आ रही हैं. इस तस्वीर के साथ आलिया ने एक कैप्शन भी शेयर किया है. कैप्शन में उन्होंने लिखा है- हमारा बच्चा.... बहुत ही जल्द आने वाला है.

इस पोस्ट के बाद बॉलीवुड के कई दिग्गजों ने आलिया भट्ट को बधाई दी है. जेनेलिया डिसूज़ा ने लिखा है- आलिया और रणबीर को बधाई. धकधक गर्ल माधुरी दीक्षित ने कहा है- आलिया और रणबीर को दिल से बधाई. वहीं कई और सेलेब्स ने दोनों जोड़ियों को बधाई दी हैं.

इस तस्वीर को आलिया भट्ट ने इंस्टाग्राम पर शेयर की है. इसे अभी तक 32 लाख से ज्यादा लोगों ने पसंद किया है. वहीं कई हस्तियों ने इस फोटो पर कमेंट भी किया है. ये गुड न्यूज़ वाली खबर सबको बहुत ही ज्यादा पसंद आ रही है.