रोमांटिक अंदाज में अक्षय कुमार ने वेडिंग फंक्शन में गाया गाना, एक दूसरे में डूबे नजर आए दूल्हा-दुल्हन

सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में अक्षय कुमार दूल्हा दुल्हन के लिए एक सॉन्ग गाते नजर आ रहे हैं. वीडियो में अक्षय कुमार की आवाज का जादू किस कदर चल रहा है ये दूल्हा दुल्हन के एक्सप्रेशन्स को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
रोमांटिक अंदाज में अक्षय कुमार ने वेडिंग फंक्शन में गाया गाना

अक्षय कुमार को आप किस अंदाज में जानते हैं. वो एक बेहतरीन एक्शन हीरो हैं. स्टंट करने में उनका कोई जवाब नहीं है. इमोशन का तड़का लगाने में भी वो माहिर हैं और कॉमेडी में तो वो लाजवाब हैं ही, पर क्या आप जानते हैं कि खिलाड़ी कुमार बाकी के कामों में जितने एक्सपर्ट हैं. सिंगिंग में भी उतना ही कमाल दिखाते हैं. उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें अक्षय कुमार दूल्हा दुल्हन के लिए एक सॉन्ग गाते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में अक्षय कुमार की आवाज का जादू किस कदर चल रहा है ये दूल्हा दुल्हन के एक्सप्रेशन्स को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है.

अक्षय कुमार ने गाया गाना

अक्षय कुमार ऐसे स्टार हैं जो बहुत ओपनली ये एक्सेप्ट करते रहे हैं कि वो वेडिंग्स और दूसरे फैमिली फंक्शन्स में परफोर्म करते हैं. उनका एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक वेडिंग फंक्शन में परफॉर्म करते दिख रहे हैं. हालांकि, ये वेडिंग किसकी है ये अंदाजा लगाना मुश्किल है. इस वीडियो में अक्षय कुमार पूरी तरह म्यूजिक में डूबे हुए दिख रहे हैं और अपनी ही फिल्म स्पेशल 26 का एक रोमांटिक सॉन्ग गा रहे हैं. खास बात ये है कि उनकी आवाज बहुत कमाल की लग रही है. जैसे वो कोई मंझे हुए सिंगर ही हों. इंस्टाग्राम पर पिंक विला ने ये वीडियो शेयर किया है.

Advertisement

रूमानी हुए दूल्हा दुल्हन

उनकी आवाज की कशिश माहौल को किस कदर खूबसूरत बना रही है. इसका अंदाजा दूल्हा दुल्हन के एक्सप्रेशन्स को देखकर लगाया जा सकता है. जो अक्षय कुमार की आवाज सुनकर मदहोश तो दिख ही रहे हैं. एक दूसरे में डूबे हुए भी नजर आ रहे हैं. इस सॉन्ग को सुनने के बाद फैन्स भी उनकी सिंगिंग की तारीफ में कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि वो सच में इतना अच्छा गाते हैं. एक यूजर ने लिखा कि, ये मेरा फेवरेट सॉन्ग है.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- खिड़की के रास्ते सोफा डिलीवरी

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: 'बुआ के बेटे से निकाह हुआ था'अचानक क्यों रो पड़ी पाकिस्तानी? | NDTV India