ऋचा चड्डा को अक्षय कुमार ने दिया करारा जवाब, कहा- ''ट्वीट देख दुख हुआ, आर्मी है तो हम हैं''

माफी मांगने के बावजूद ये विवाद थम नहीं रहा है. इस ट्वीट पर अक्षय कुमार ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने लिखा है- ये देखकर दुख हुआ. भारतीय सेना का अपमान कभी नहीं करना चाहिए. वो हैं तो हम हैं. देखें ट्वीट

विज्ञापन
Read Time: 14 mins

अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर बॉलीवुड अभिनेत्री ऋचा चड्डा ट्रेंड कर रही हैं. इसके पीछे की वजह है कि उन्होंने एक ट्वीट कर दिया, जिसके कारण वो ट्रोल हो रही हैं. दरअसल, मंगलवार को उत्तरी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने कहा था कि भारतीय सेना POK को वापस लेने के लिए तैयार है और उसे सिर्फ सरकार के आदेश का इंतजार है. इसी बयान को कोट करते हुए अभिनेत्री ने ट्विटर पर लिखा....'गलवान हाय कह रहा है.' इसके बाद सोशल मीडिया यूज़र्स इसे सेना का अपमान बता रहे हैं. हालांकि, ट्रोल होने के बाद ऋचा चड्डा ने माफी मांग ली है.

देखें ट्वीट

माफी मांगने के बावजूद ये विवाद थम नहीं रहा है. इस ट्वीट पर अक्षय कुमार ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने लिखा है- ये देखकर दुख हुआ. भारतीय सेना का अपमान कभी नहीं करना चाहिए. वो हैं तो हम हैं. देखें ट्वीट

Advertisement

इस ट्वीट पर कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. खबर लिखे जाने तक 20 हज़ार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है. वहीं इस ट्वीट पर लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- ऋचा को पता ही नहीं है कि एक आर्मी की कीमत क्या है. अगर आर्मी नहीं होती तो ऋचा या तो चीन में होती या पाकिस्तान में. वहीं एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- आर्मी का अपमान करना दुखद है.

Advertisement

पाकिस्तान ने भारतीय सीमा के अंदर ड्रोन से गिराए घातक हथियार

Featured Video Of The Day
Budget 2025 का सम्पूर्ण निचोड़, अर्थ जगत के सबसे बड़े दिग्गजों से समझिए बजट 2025 | Nirmala Sitharaman