अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर बॉलीवुड अभिनेत्री ऋचा चड्डा ट्रेंड कर रही हैं. इसके पीछे की वजह है कि उन्होंने एक ट्वीट कर दिया, जिसके कारण वो ट्रोल हो रही हैं. दरअसल, मंगलवार को उत्तरी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने कहा था कि भारतीय सेना POK को वापस लेने के लिए तैयार है और उसे सिर्फ सरकार के आदेश का इंतजार है. इसी बयान को कोट करते हुए अभिनेत्री ने ट्विटर पर लिखा....'गलवान हाय कह रहा है.' इसके बाद सोशल मीडिया यूज़र्स इसे सेना का अपमान बता रहे हैं. हालांकि, ट्रोल होने के बाद ऋचा चड्डा ने माफी मांग ली है.
देखें ट्वीट
माफी मांगने के बावजूद ये विवाद थम नहीं रहा है. इस ट्वीट पर अक्षय कुमार ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने लिखा है- ये देखकर दुख हुआ. भारतीय सेना का अपमान कभी नहीं करना चाहिए. वो हैं तो हम हैं. देखें ट्वीट
इस ट्वीट पर कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. खबर लिखे जाने तक 20 हज़ार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है. वहीं इस ट्वीट पर लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- ऋचा को पता ही नहीं है कि एक आर्मी की कीमत क्या है. अगर आर्मी नहीं होती तो ऋचा या तो चीन में होती या पाकिस्तान में. वहीं एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- आर्मी का अपमान करना दुखद है.
पाकिस्तान ने भारतीय सीमा के अंदर ड्रोन से गिराए घातक हथियार