ट्रक के अंदर चलती गाड़ी देख चौंके आकाश चोपड़ा, कहा- महीन सी थी दरार, निकाल दी पूरी कार

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक हैवी ड्राइवर अपनी जान जोखिम में डालकर स्टंट करता दिखता है. इस वीडियो को देखने के बाद आकाश चोपड़ा भी हैरान हो जाते हैं. आकाश चोपड़ा ने वीडियो में कहा- महीन सी थी दरार, निकाल दी पूरी कार, कैसे कर दिया यार?

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

सोशल मीडिया पर आपने एक से बढ़कर एक हैवी ड्राइवर देखा होगा. ये ड्राइवर इतने खतरनाक होते हैं कि रोड पर कुछ भी कर सकते हैं. अभी हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखकर क्रिकेट कमेंटेटर आकाश चोपड़ा भी दंग रह गए. उन्होंने इस वीडियो को देखा और सोशल मीडिया पर शेयर किया. वीडियो में देखा जा सकता है कि रोड पर एक ट्रक चल रहा होता है. उसके बगल में एक कार भी चल रही होती है. तभी वीडियो में देखा जा सकता है कि एक कार ट्रक के बीच में चली जाती है. एक साइड से जाकर दूसरे साइड में निकल जाती है. ऐसा लगता है कि जैसे कोई एनिमेशन या फिल्म का स्टंट दिख रहा हो.

देखें वीडियो

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक हैवी ड्राइवर अपनी जान जोखिम में डालकर स्टंट करता दिखता है. इस वीडियो को देखने के बाद आकाश चोपड़ा भी हैरान हो जाते हैं. आकाश चोपड़ा ने वीडियो में कहा- महीन सी थी दरार, निकाल दी पूरी कार, कैसे कर दिया यार?

इस वीडियो को सोशल मीडिया पर आकाश चोपड़ा ने @cricketaakash यूज़र हैंडल से शेयर किया है. इस वीडियो के साथ  उन्होंने एक कैप्शन भी लिखा है. कैप्शन में उन्होंने लिखा है- कैसे कर लेते हो गुरु? सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो को 5 हज़ार से ज़्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं. वहीं इस वीडियो पर कई लोगों के कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं.

Featured Video Of The Day
Mohan Bhagwat On Stray Dogs: कुत्तों की समस्या पर क्या है धर्म दृष्टि? | Khabron Ki Khabar