औकात से ज़्यादा निगल गया अजगर, बकरी को उगलता दिखा, जंगल का ये सीन देख हैरान रह गए लोग

Python Eats Goat Then Spat Out Video: इंटरनेट पर इन दिनों अजगर के शिकार को निगलने और फिर उसे उगलने का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
बकरी निगल कर पछताया अजगर, पचाने में बिगड़ी हालत, उगलने की पड़ी नौबत

Ajgar Ke Shikaar Karne Ka Video: सोशल मीडिया पर एक हैरान कर देने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक विशाल अजगर बकरी को निगलता है और फिर कुछ ही समय बाद उसे उगल देता है. यह दृश्य उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले के हर्रैया क्षेत्र के बरदौलिया गांव के पास नागमणि आश्रम के पास कचनी नाले में रविवार की शाम रिकॉर्ड किया गया. बताया जा रहा है कि अजगर की लंबाई करीब 20 फीट थी.

अजगर ने जोश-जोश में निगल ली बकरी (Snake swallows goat)

वीडियो में देखा जा सकता है कि अजगर ने अपने जबड़े खोलकर एक बड़ी बकरी को निगल लिया था. हालांकि, बकरी का आकार इतना बड़ा था कि अजगर उसे पूरी तरह से पचा नहीं सका. जैसे ही बकरी उसके पेट के बीचो-बीच पहुंचती है, अजगर की हालत बिगड़ने लगती है. बेचैनी महसूस होने पर अजगर बकरी को वापस उगलने लगता है. लगभग 1 मिनट 57 सेकंड की इस वीडियो में अजगर को पहले बकरी निगलते और फिर उसी रफ्तार से उगलते देखा जा सकता है.

यहां देखें वीडियो

उगलने की नौबत आ गई (Python vomits goat)

यह नजारा देख सोशल मीडिया यूजर्स मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, लगता है अजगर ने भूल से खा लिया, आज उसका व्रत था. वहीं एक अन्य यूजर ने कहा, खाने के बाद याद आया करवा चौथ है, इसलिए उगल दिया. वीडियो को सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर शेयर किया जा चुका है और लाखों लोग इसे देख चुके हैं. कई यूजर्स इसे नेचर का चमत्कार बता रहे हैं, जबकि कुछ ने इसे अजगर की औकात से ज्यादा खा लिया वाली गलती कहा.

Advertisement

अजगर ने निगली बकरी, फिर उगल दी (Python viral video 2025)

विशेषज्ञों के मुताबिक, अजगर विषैला नहीं होता लेकिन उसकी पकड़ और निगलने की क्षमता बेहद शक्तिशाली होती है. हालांकि, अगर वह अपनी क्षमता से बड़ा शिकार निगलता है, तो ऐसी स्थिति में उसे जान बचाने के लिए शिकार को उगलना पड़ता है. वीडियो के अंत में देखा जाता है कि बकरी को उगलने के बाद अजगर वापस झाड़ियों की ओर चला जाता है. इस पूरी घटना ने लोगों को जंगल के नियम और नेचर के संतुलन पर एक बार फिर सोचने पर मजबूर कर दिया है.

Advertisement

ये भी पढ़ें:- दुनिया का सबसे खतरनाक कोबरा

Featured Video Of The Day
Assam Beef Ban: असम में बीफ बैन सख्ती से लागू किया जा रहा है